Gujarat Exclusive > राजनीति > अब BJP ने पाकिस्तानी पत्रकार के साथ दिखाई हामिद अंसारी की फोटो, पूर्व उपराष्ट्रपति ने दिया जवाब

अब BJP ने पाकिस्तानी पत्रकार के साथ दिखाई हामिद अंसारी की फोटो, पूर्व उपराष्ट्रपति ने दिया जवाब

0
316

नई दिल्ली: बीजेपी ने एक बार फिर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को कई बार भारत बुलाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं अब बीजेपी की ओर से एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें एक पाकिस्तानी पत्रकार पूर्व उपराष्ट्रपति के साथ बैठा नजर आ रहा है. पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान दावा किया कि वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में पांच बार भारत आया था. वहां से लौटने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को कई संवेदनशील जानकारियां दी थी. उसने दावा किया कि वह पूर्व उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारत आया था और उनसे मुलाकात भी की थी.

पाकिस्तानी पत्रकार के दावे के बाद राजनीतिक हंगामे पर हामिद अंसारी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये सब बातें गलत हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कभी किसी भी पाकिस्तानी पत्रकार को न बुलाया था और न ही मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को विदेश मंत्रालय की ओर से आमंत्रित किया गया था. इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. जिसके बाद बीजेपी ने तस्वीर जारी कर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद हामिद अंसारी ने कहा कि वह अपने पहले के शब्दों पर अडिग हैं.

हामिद अंसारी बोले- मैं अपनी बात पर कायम हूं

शुक्रवार को हामिद अंसारी ने कहा, मैं अपने उस बयान पर कायम हूं कि मैंने किसी पाकिस्तानी पत्रकार को न तो बुलाया और न ही मुलाकात की. भाजपा ने तस्वीर दिखाई और दावा किया कि 2009 में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आतंकवाद पर हुए एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया था. भाजपा ने यह दावा एक तस्वीर के साथ किया जिसमें हामिद अंसारी नुसरत मिर्जा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यह आरोप दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लगाया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arunachal-assam-border-dispute-cm-meeting/