Gujarat Exclusive > गुजरात > कच्छ: चुनाव के दौरान BJP के प्रदेश महासचिव और सांसद कोरोना संक्रमित

कच्छ: चुनाव के दौरान BJP के प्रदेश महासचिव और सांसद कोरोना संक्रमित

0
750

भुज: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली भारी गिरावट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है.

वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी के बाद नाइट कर्फ्यू हटाने का प्लान कर रही है.

लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कोरोना एक बार फिर से गुजरात में कहर बरपा कर सकती है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के बाद भाजपा के प्रदेश महासचिव और कच्छ सीट से भाजपा सांसद विनोद चावड़ा कोरोना की चपेट में आ गए हैं. BJP general secretary and MP Corona infected

कच्छ के सांसद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव BJP general secretary and MP Corona infected

कोरोना की चपेट में आने के बाद कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा को इलाज के लिए अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. BJP general secretary and MP Corona infected

जबकि उनके बेटे में भी कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसे भुज में होम आईसोलेशन में रखा गया है.

स्थानीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा को विनोद चावड़ा, विजय रूपानी और भीखुभाई दलसाणिया के रूप में बड़ा झटका लगा है.

चुनावी प्रचार में कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन BJP general secretary and MP Corona infected

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. वोटरों को आकृषित करने के लिए नेता चुनावी सभा कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों से जमकर मुलाकात भी कर रहे हैं.

भाजपा सांसद विनोद चावड़ा सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए थे इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह किसी संक्रमित के संपर्क में आ सकते हैं. BJP general secretary and MP Corona infected

हालाँकि चुनावों के समय विनोद चावड़ा का कोरोना संक्रमित होना पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

उल्लेखनीय है कि राजनीतिक दल से जुड़े लोग स्थानीय निकाय चुनाव से पहले जमकर कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.

सभी दल के उम्मीदवार और कार्यकर्ता चुनाव अभियान में बिना मास्क और सामाजिक दूरी के चुनावी प्रचार कर रहे हैं. BJP general secretary and MP Corona infected

ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुलिस आम आदमियों से कोरोना गाइडलाइन के नाम पर जमकर पैसे वसूल रही है तो फिर राजनीतिक दल से जुड़े लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morbi-fight-congress-and-bjp-workers/