नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं कई बीजेपी के नेता भी इस कानून का विरोध कर चुके हैं. इतना ही नहीं कई नेता तो पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके हैं. इसी कड़ी नया नाम जुड़ा है. मध्य प्रदेश के बीजेपी पार्षद उस्मान पटेल का जिन्होंने पार्टी से नाराज होकर सभी पदों से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वास्तविक मुद्दों से दूर हो गई है. वह केवल सांप्रदायिक राजनीति कर रही है. जीडीपी गिर कर रही है, मुद्रास्फीति बढ़ रही है लेकिन पार्टी ऐसे कानून ला रही है जो सभी धर्मों के लोगों के बीच दरार पैदा करते हैं.
गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर देश का अल्पसंख्यक समुदाय बीजेपी से खासा नाराज चल रहा है. नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में होने वाला आंदोलनों अब एक केंद्र बन चुका है, वहीं लखनऊ का घंटाघर, मुंबई का इंडिया गेट समेत कई अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी युद्धस्तर पर लोगों में नागिरकता कानून पर जागरूकता फैलने का काम कर रही है. बावजूद इसके पार्टी को इस मुहिम में कामयाबी मिलते हुए नजर नहीं आ रहा.
Indore: BJP Corporator Usman Patel has resigned from all posts in the party, says,”BJP has moved away from the real issues. It’s doing only communal politics. GDP is going doing, inflation is rising but the party is bringing laws that create rift between people of all religions”. pic.twitter.com/SuU3HqczDB
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बीजेपी अल्पसंख्यकों को इस कानून पर जागरूक करने के लिए प्रदेश स्तर पर भी अभियान चला रही है. लेकिन पार्टी से अब नाराज होकर बीजेपी के साथ जुड़े लोग अब पार्टी के साथ नाता तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये पहला मामला नहीं है जब किसी बीजेपी के नेता ने इस कानून को वजह बताकर पार्टी का साथ छोड़ दिया हो.