Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा ने फडणवीस को बनाया बिहार चुनाव का प्रभारी, सुशांत हो सकते हैं मुद्दा

भाजपा ने फडणवीस को बनाया बिहार चुनाव का प्रभारी, सुशांत हो सकते हैं मुद्दा

0
626
  • 2020 अंत में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
  • सुशांत सिंह की मौत बन सकता है मुद्दा
  • भूपेंद्र यादव के साथ काम करेंगे फडणवीस

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी बनाने का फैसला किया है. वह पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दे इस बार चुनावों में देखने को मिल सकता है.

बिहार की राजनीति में उतरने वाले वह महाराष्ट्र के चौथे नेता होंगे.
उनसे पहले मथु लिमये, जॉर्ज फर्नांडिस और मुकुल वासनिक जैसे नेता यहां के चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: वीरता पुरस्कार का एलान, जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिला पहला स्थान

माना जा रहा है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस का असर बिहार चुनाव पर पड़ेगा.
यही वजह है कि बीजेपी ने इस मसले को मुद्दा बनाया है और फडणवीस को मैदान में उतारा है.

जोड़ी खिलाएगी कमल?

भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी महाराष्ट्र में बेहतर नतीजे लाने में सफल रही थी.
महाराष्ट्र के बाद अब फडणवीस बिहार में बीजेपी को जिताने के लिए भूपेंद्र यादव काम करेंगे.
फडणवीस अभी तक महाराष्ट्र तक ही सीमित रहे थे, लेकिन अब पहली बार उन्हें राज्य से बाहर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में फडणवीस को बिहार चुनाव के लिए लगाए जाने का फैसला किया गया.
इस बैठक में खुद फडणवीस शामिल थे.
बताया जा रहा रहा है बिहार विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव साथ मिलकर वह बीजेपी की जीत की रणनीति को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे.

सुशांत की मौत बनेगी मुद्दा?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच चल रही तनातनी के बाद फडणवीस को चुनाव में लगाया गया है. भाजपा का मानना ​​है कि अभिनेता के असामयिक निधन की जांच आगामी चुनावों में एक प्रमुख बनेगा. बढ़ते दबाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत मामले की जांचत सीबीआई से कराने की सिफारिश की हैं.
हालांकि इसे रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं फडणवीस

फडणवीस का राजनीतिक करियर महाराष्ट्र में दो बार कमल खिला चुका है. वह 2014 और 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. हालांकि महाराष्ट्र से बाहर बिहार में उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी.

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर दक्षिण पश्चिम से विधायक हैं.
वे नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. राजनीति उन्‍हें विरासत में मिली है. हालांकि, उन्‍होंने विधान परिषद सदस्‍य रहे अपने पिता गंगाधर राव से अलग पहचान बनाई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें