Gujarat Exclusive > गुजरात > गोधरा नगर पालिका में AIMIM को बड़ा झटका, सत्ता पर बीजेपी का कब्जा

गोधरा नगर पालिका में AIMIM को बड़ा झटका, सत्ता पर बीजेपी का कब्जा

0
993

गोधरा: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अधिकांश नगरपालिकाओं में जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. लेकिन भाजपा को पंचमहल जिले की गोधरा नगर पालिका में बड़ा झटका लगा था. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने गोधरा नगर पालिका में भाजपा के हाथों सत्ता छीनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि चुनाव के 5 माह बाद भाजपा ने AIMIM को बड़ा झटका देते हुए सत्ता छीन लिया है. BJP Godhra Municipality captured

भाजपा सत्ता छीनने में हुई कामयाब BJP Godhra Municipality captured

स्थानीय निकाय चुनावों में गोधरा नगर पालिका में एआईएमआईएम के 7 सदस्यों की जीत हुई थी. जिसके बाद AIMIM ने 18 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ सत्ता हासिल कर लिया था. गोधरा नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष संजय सोनी सहित चार निर्दलीय सदस्य नाटकीय रूप से भाजपा में शामिल हो गए. नतीजतन 7 सदस्यों और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ पहली बार गोधरा नगर पालिका में खाता खोलने वाली एआईएमआईएम के पास से पालिका की सत्ता पांच महीने में ही भाजपा ने छीन ली है. BJP Godhra Municipality captured

AIMIM को गोधरा नगरपालिका में मिली थी शानदार कामयाबी  BJP Godhra Municipality captured

44 सदस्यीय गोधरा नगरपालिका में 7 AIMIM नगरसेवकों को कामयाबी मिली थी. लेकिन 18 निर्दलीय नगरसेवकों के समर्थन से गोधरा नगरपालिका में AIMIM सत्ता में आई थी. जिन निर्दलीय नगरसेवकों ने समर्थन दिया था उसमें से कुछ हिंदू नगरसेवक भी थे. AIMIM ने गोधरा और मोडासा नगर पालिकाओं में भी पहली बार चुनावी मैदान में उतरने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी.

निर्दलीय उम्मीदवारों का मिला समर्थन BJP Godhra Municipality captured

गोधरा नगरपालिका में 44 सदस्य हैं और नगरपालिका की सत्ता हासिल करने के लिए 23 नगरसेवकों की जरूरत है. AIMIM को यहां 24 नगरसेवकों का समर्थन मिला है. भारतीय जनता पार्टी पहले गोधरा में सत्ता में थी लेकिन AIMIM ने गोधरा नगरपालिका की सत्ता भाजपा के हाथों से छीनने में कामयाब हुई है. चार निर्दलीय सदस्य भाजपा में शामिल हो गए हैं जिसके बाद भाजपा एआईएमआईएम से सत्ता छीनने में कामयाब हुई है. BJP Godhra Municipality captured

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/south-gujarat-heavy-rain-forecast-2/