Gujarat Exclusive > गुजरात > बीजेपी कांग्रेसी विधायकों को सत्ता के दम पर कर रही परेशान: अमित चावड़ा

बीजेपी कांग्रेसी विधायकों को सत्ता के दम पर कर रही परेशान: अमित चावड़ा

0
785

राज्य भर में कोरोना महामारी के बीच, एक के बाद एक आरोप गुजरात सरकार पर लगाए जा रहे हैं. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से बिल्कुल पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कांग्रेस अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसीलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों जोन वाइज रिजॉर्ट में रखने का फैसला किया है.

गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा मौजूदा हालात को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, बीजेपी के तीन उम्मीदवार कामयाब नहीं हो पाएंगे ये जानने के बाद भी पार्टी ने तीन को मैदान में उतारा, हमारे पास उम्मीदवारों को कामयाब होने का संख्या बल है. भाजपा अब किसी कांग्रेस विधायक को खरीद नहीं पाएगी इसलिए अब पुलिस और सिस्टम का उपयोग कर हमारे विधायकों को धमकाया जा रहा है. ”

अमित चावड़ा ने आगे कहा कि “हमारे विधायकों को पुलिस और सिस्टम के द्वारा डराया जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश को भी पुलिस लगातार परेशान कर रही है. अमित चावड़ा ने आरोप लगाया है कि पुलिस पुंजा वंश के खिलाफ झूठे आरोप लगा कर परेशान कर रही है.

उन्होंने जानकारी देते हुए कि ऊना नगरपालिका में हुए एक पुराने मामले को लेकर पुलिस राज्यसभा चुनाव के बिल्कुल पहले कांग्रेस विधायक पुंजा वंश को लगातार परेशान कर रही है. इस मामले में हम आज चुनाव आयोग से शिकायत भी करेंगे.

अमित चावड़ा ने कहा, “पुलिस ने पुंजा वंश को तीन समन भेजे हैं. पहले समन के वक्त पुलिस ने पुंजा वंश से साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की उन्होंने पुलिस पूछताछ में सहयोग भी किया. बावजूद इसके उन्हें परेशान के करने के उद्देश्य से दो बार फिर से समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया. चावड़ा ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस विधायकों को परेशान करने और उन्हें चुनाव में वोट देने से वंचित रखने काआरोप लगाया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iim-ahmedabad-again-becomes-the-countrys-top-business-school/