Gujarat Exclusive > राजनीति > CM योगी ने चुनावी रथ को दिखाई हरी झंडी, अमित शाह कैराना से करेंगे चुनावी कैंपेन का आगाज

CM योगी ने चुनावी रथ को दिखाई हरी झंडी, अमित शाह कैराना से करेंगे चुनावी कैंपेन का आगाज

0
404

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि बीच में केशव प्रसाद और कई अन्य नेताओं के रूप में झटका लगा था. लेकिन भाजपा ने सपा परिवार में सेंधमारी कर इसकी भरपाई कर ली है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय से चुनावी अभियान रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में व्यापारी और अन्य लोग पलायन करते थे, लेकिन 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं, प्रदेश प्रगति की एक नई प्रतिमान स्थापित करते हुए आज देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के दृश्य में आगे बढ़ रही है.

यूपी विधानसभा में भाजपा सत्ता में वापसी के लिए एक्शन में आ गई है भाजपा नेता लगातार डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम यूपी के कैराना में डोर-टू-डोर बीजेपी उम्‍मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अमित शाह का यह राज्‍य का पहला दौरा है,

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हमें भयमुक्त वातावरण देने में सफलता हासिल हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकें कभी पलायन के लिए कुख्यात थे. 5 साल में इन इलाकों में लोगों ने देखा होगा कि वहां पर आज के दिन पलायन नहीं होता है. जो लोग पलायन कर चुके थे वे वापस अपने घर आ रहे हैं. अपराधी और पेशेवर माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन करते हैं. पहले प्रदेश में पेशेवर माफिया और अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे पर आज पुलिस उन्हें दौडाती है, दंगाई भागता है और पुलिस उसे राज्य छोड़ने पर मज़बूर करती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-cm-face-statement-reversed/