Gujarat Exclusive > गुजरात > बगावत के कगार की ओर बढ़ रहे बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर, गुजरात सरकार गरीब महिलाओं के साथ कर रही अन्याय

बगावत के कगार की ओर बढ़ रहे बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर, गुजरात सरकार गरीब महिलाओं के साथ कर रही अन्याय

0
525

गांधीनगर: राधनपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ठाकोर का सियासी कद अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. जिसकी वजह से अल्पेश अब लोक रक्षक दल में होने वाली भर्ती में महिलाओं के साथ होने वाली नाइंसाफी को मुद्दा बनाकर अपने ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाना शुरु कर दिया है. इतना ही नहीं आंदोलनकारी से नेता बनने वाले अल्पेश एक बार फिर से एलआरडी भर्ती को मुद्दा बनाकर अंदोलन की जमीन तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.

अल्‍पेश ने प्रशासन पर गरीब युवतियों के अधिकारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सीधे सीएम विजय रूपाणी से हस्‍तक्षेप की मांग की है. ओबीसी एकता मंच, ठाकोर सेना के संस्‍थापक तथा पूर्व विधायक अल्‍पेश ठाकोर का कहना है कि अगस्‍त 2018 में राज्‍य सरकार ने लोकरक्षक दल भर्ती को लेकर एक परिपत्र जारी किया, जिसके चलते महिला आरक्षण की सूची में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग की युवतियों को आरक्षित वर्ग का लाभ नहीं दिया गया. अल्‍पेश का कहना है कि आंदोलन कर रही युवतियां गरीब परिवार से हैं, इसलिए दो माह से सड़क पर आंदोलन कर रही हैं और कोई सुनने वाला नहीं है. अगर अमीर परिवारों की पांच युवतियां पर आंदोलन कर रही होतीं तो सरकार व प्रशासन के साथ कैंडल मार्च करने वाले भी उतर आते.

अल्‍पेश ने कहा वे अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इन युवतियों की आवाज बनकर सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. अल्‍पेश ने मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी से इस मामले में हस्‍तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि दो माह से देख रहा हूं, आंदोलन कर रही युवतियों के समर्थन में कोई भी खड़ा होने को तैयार नहीं है. मैं खुद इसी समाज से आता हूं और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना मेरी जिम्‍मेदारी है. अल्‍पेश यह भी कहते हैं कि उनकी आत्‍मा आंदोलनकारी की है, जरूरत पड़ी तो वे भी आंदोलन कर रही युवतियों के साथ सड़क पर उतरने को भी तैयार हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/caa-anti-pakistan-supporter-gujarat-deputy-chief-minister/