अहमदाबाद: गुजरात में ओमीक्रॉन की वजह से खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कल बीते 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए थे. उसमें से अहमदाबाद नगर निगम में आधे से ज्यादा केस दर्ज हुए थे. इस बीच जानकारी सामने आ रही है अहमदाबाद शहर के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दो दिन तक लक्षण दिखने के बाद कल कोविड की जांच करवाई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अहमदाबाद के रिवरफ्रंट पर हुए धर्माचार्य समारोह में शाह शामिल हुए थे.
बीजेपी के ये मंत्री भी हुए संक्रमित
अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष अमित शाह को दूसरी बार कोरोना हुआ है. इससे पहले साल 2021 में दिवाली के दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसके अलावा गुजरात सरकार के मंत्री जीतू चौधरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अहमदाबाद शहर के महासचिव भूषण भट्ट भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उनको भी एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि नवसारी विधायक पीयूष देसाई कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना की वजह से फ्लावर शो भी रद्द
गुजरात में कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने वाइब्रेंट समिट को टालने का फैसला किया है. इसके अलावा अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले फ्लावर शो की तैयारियां पूरी करने के बाद फ्लावर शो को भी रद्द करने का फैसला किया है. साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले फ्लावर शो को 7 लाख रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा. कोरोना की वजह से इस साल बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी. इसके अलावा सॉलिड वेस्ट की टीम मौके पर मौजूद रहकर लोगों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करवाएगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-3-big-government-programs-canceled/