Gujarat Exclusive > गुजरात > BJP नेता के बेटे ने पास की MBBS की परीक्षा, कांग्रेस ने जांच की मांग की

BJP नेता के बेटे ने पास की MBBS की परीक्षा, कांग्रेस ने जांच की मांग की

0
494

BJP Leader Son: भाजपा के एक दिग्गज नेता के बेटे के एमबीबीएस परीक्षा में फेल होने के बाद रीएसेस्मेंट (पुनर्मूल्यांकन) में पास होने का मामला गर्माता जा रहा है. कांग्रेस ने हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय में अंक घोटाले का आरोप लगाया है और इसके जांच की मांग की है. BJP Leader Son

कांग्रेस नेता किरीट पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को इस संदर्भ में पत्र लिखखर अंक घोटाले की जांच की मांग की है. BJP Leader Son

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1961 नए संक्रमित मिले

दरअसल 2018 में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमबीबीएस परीक्षा के पहले वर्ष के दौरान अनियमितताओं की खबरें सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2018 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा के बाद 10 छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी. BJP Leader Son

तब यह आरोप लगाया गया था कि पुनर्मूल्यांकन के दौरान आवाज बुलंद करने वाले छात्रों को पास कर दिया गया था. उसके बाद मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था और यह पाया गया कि तीन छात्रों को गलत तरीके से परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी. BJP Leader Son

तीन छात्रों में से एक भाजपा की दिग्गज नेता हंसबेन माहेश्वरी का बेटा पार्थ माहेश्वरी का नाम था जिनका रोल नंबर 392 था. इसको लेकर छात्र संगठनों ने भी धोखाधड़ी का विरोध किया था.

कांग्रेस ने की CID जांच की मांग

कांग्रेस ने अंकों में घोटाले की जांच की मांग की है और कहा है कि उनके पास इसके सबूत हैं. कांग्रेस चाहती है कि इस मामले की जांच CID से हो. इसी संबंध में कांग्रेस नेता किरीट पटेल ने सीएम रूपाणी को पत्र लिखा है और जांच की मांग की है. BJP Leader Son

उधर गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा है कि अंक घोटाले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने एक आईएएस अधिकारी की अगुआई में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें दोषी पाए जाने वालों को सजा दी जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें