Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब: PM मोदी की सुरक्षा में चूक, भाजपा नेताओं ने फिर कांग्रेस पर साधा निशाना

पंजाब: PM मोदी की सुरक्षा में चूक, भाजपा नेताओं ने फिर कांग्रेस पर साधा निशाना

0
148

पंजाब यात्रा के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने-सामने है. वहीं इस मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी चिंता जता चुके हैं. इस पूरे मामले को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि जो लोग खुद इस साजिश में शामिल थे वो क्या जांच करेंगे?

इसके अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए, मुल्क़ में चैन और अमन के लिए मैंने हाजी अली दरगाह, मुंबई में हाजरी दी… अफसोस की बात है कि आपराधिक साजिशों से परिवारतंत्र लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है.

पंचकुला के मनसा देवी मंदिर में पूजा करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के साथ पंजाब सरकार और वहां के प्रशासन ने जिस प्रकार खिलवाड़ करने की कोशिश की है, मां मनसा देवी के मंदिर में मैं नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए कामना करता हूं.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि जो घटना प्रधानमंत्री के साथ हुई ये एक संजोग नहीं था, ये उनकी हत्या की साजिश थी. पूरी दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता क्या है. ये घटना देश के प्रधानमंत्री के साथ नहीं पूरे देश के साथ घटी है और जिसने खुद साजिश की हो वो क्या जांच करेंगे?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jawed-habib-muzaffarnagar-police-case/