नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश का आम बजट पेश कर दिया है. बजट पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बजट को लेकर कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड का यह अमृत बजट है, आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है.
वहीं इस बजट पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ये बहुत समावेशी बजट है, ये बजट गरीबों, गांव, पूर्वोत्तर के लिए है. इस बजट में वित्तीय क्षेत्र में काफी रिफॉर्म लाए गए हैं. जिस तरह से अर्थव्यवस्था में रिकवरी हुई है, उस तरह से ये बहुत अच्छा बजट है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट को लेकर कहा कि सेवा, कृषि और चिकित्सा के क्षेत्र हमारी प्राचीन अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इन्हें नए सिरे से इस बजट में परिभाषित किया गया है. आने वाली नई चुनौतियों के लिए इस बजट में समाधान दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं, ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है. अधोसंरचना विकास के लिए 35% से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई है इससे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनोवेशन, रिसर्च, स्टार्टअप को महत्व देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ और निर्यात बढ़ाने को सोचकर नीतियां बनाई गई हैं. मुझे खुशी है कि नए राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से रोजगार और नए भारत का निर्माण होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण और उनके उन्नयन के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रावधान है. राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण की सुविधा देने का प्रावधान व वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने बजट को लेकर कहा कि ये प्रगतिशील बजट है, हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और भविष्य में देश के विकास पर ध्यान दे रही है. इस बजट में पूर्वोत्तर, पर्यटन और संस्कृति के लिए अच्छा आवंटन किया गया है. केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि वैश्विक तंगी और आर्थिक तंगी के बीच में आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश किया गया है. बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-what-is-cheap-what-is-expensive/