Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, ट्विटर बायो से पंकजा मुंडे ने बीजेपी हटाया

महाराष्ट्र में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, ट्विटर बायो से पंकजा मुंडे ने बीजेपी हटाया

0
631

महाराष्ट्र में बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगने का अनुमान है। पार्टी की दिग्गज नेता पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर बायो से ‘बीजेपी’ हटा दिया है। पहले उनकी प्रोफाइल का यूजरनेम पंकजा मुंडे बीजेपी था, लेकिन अब उनके ट्विटर पेज पर सिर्फ @Pankajamunde ही लिखा है। माना जा रहा है कि यह कदम किसी बड़े फैसले का संकेत हो सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंकजा मुंडे ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बड़ा फैसला लेने का ऐलान किया था।

बता दें कि बीजेपी के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह आठ से 10 दिन में अपना आगे का रास्ता चुनने के बारे में फैसला करेंगी। पंकजा की तरह ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्विटर पर अपने बायो से पार्टी का नाम हटाया था, जिसके बाद उनको लेकर भी तरह-तरह की अटकलों का सिलसिला जारी है।

पंकजा के शिवसेना में जाने की अटकलें

पंकजा मुंडे को इस बार विधानसभा चुनाव में अपने चचेरे भाई और एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उनके समर्थक उनकी हार के लिए देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराते हैं कि उन्हें जानबूझकर हरवाया गया। एनसीपी के अजित पवार की ‘कुछ दिन की बगावत’ के समय धनंजय मुंडे भी शुरुआत में उनके साथ थे, इससे पंकजा के समर्थकों का शक और गहरा हुआ है