Gujarat Exclusive > गुजरात > BJP के विधायक ने सूरत महानगर पालिका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

BJP के विधायक ने सूरत महानगर पालिका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

0
951

सूरत के विधायक हर्ष संघवी ने सूरत नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का सनसनीखेज आरोप लगाया है, बीजेपी शासित सूरत महानगर पालिका पर बीजेपी के ही विधायक के आरोप के बाद हंगामा मच गया है.

हर्ष संघवी ने कहा जनता प्रतिनिधि होने के नाते सूरत नगर निगम के आयुक्त से अपील किया था कि जिस कचरा पेटी को सड़क के किनारे रखा जाता है वह बहुत की खराब गुणवत्ता वाली हैं. जिसकी वजह से बहुत जल्दी खराब हो जाती है. लेकिन कुछ अधिकारी अपनी होशियार की वजह से 3 करोड़ के कोन्ट्रेक्ट को 15-15 लाख रुपये के टुकड़ों में और जोन वाइज विभाजित. उन्होंने नगर निगम आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में 2-4 भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सूरत नगरपालिका की स्वच्छ छवि खराब हो रही है इसलिए ऐसे अधिकारियों को सामने कार्रवाई की जाए.

गुजरात सरकार अक्सर गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं होने का दावा करती है लेकिन बीजेपी शासित सूरत महानगर पालिका पर बीजेपी के ही विधायक के आरोप के बाद हंगामा मच गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले को लेकर गुजरात सरकार की ओर से कैसी सफाई दी जाती है.