Gujarat Exclusive > गुजरात > जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा विधायक ने कहा, मैं माता जी के दर्शन के लिए आया था

जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा विधायक ने कहा, मैं माता जी के दर्शन के लिए आया था

0
1048

पंचमहल एलसीबी ने हालोल के शिवराजपुर जिमीरा रिजॉर्ट में खेड़ा के मातर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक केशरी सिंह सोलंकी और सात महिलाओं समेत कुल 26 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है. पुलिस ने 3.80 लाख नकद, 1.15 करोड़ रुपये मूल्य के आठ वाहन और छह बोतल विदेशी शराब जब्त की है. BJP MLA arrested while gambling

पुलिस ने जुआ खेलते हुए भाजपा विधायक को पकड़ा BJP MLA arrested while gambling

जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा विधायक मीडिया के कैमरों से मुंह छिपाने की कोशिश करते दिखे. इस दौरान जब पत्रकारों छापेमारी के बारे में पूछा तो विधायक केसरी सिंह सोलंकी ने अपने बचाव में बयान दिया है. BJP MLA arrested while gambling

मैं माताजी के दर्शन के लिए आया था

केसरी सिंह ने अपने बचाव में कहा, “मैं पावागढ़ माताजी के दर्शन करने आया था और रात को यहां रिसोर्ट आया था. मैं बाहर खड़ा था जब पुलिस छापेमारी के लिए आई और मैं पुलिस के चपेट में आ गया. मैं शराब पीता ही नहीं हूं. BJP MLA arrested while gambling

पुलिस ने छापेमारी कर सात महिलाओं समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. रिजॉर्ट में कसीनो जैसी महफिल लगी थी पुलिस को ताश के साथ सिक्के भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. BJP MLA arrested while gambling

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-price-hike-continues/