किसानों के आंदोलन का आज 46वां दिन है किसान कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. BJP MLA disputed statement
इस बीच भाजपा लगातार विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है. लेकिन भाजपा नेता लगातार किसानों के आंदोलन को लेकर विवादित बयान भी दे रहे हैं.
विवादित बयान देने वाले नेताओं में हर दिन किसी ना किसी नए नेता का नाम सामने आ रहा है.
भाजपा विधायक मदन दिलावर का विवादित बयान BJP MLA disputed statement
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के कोटा से भाजपा विधायक मदन दिलावर का भी किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है.
भाजपा विधायक मदन दिलावर के अनुसार कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान विकृत मानसिकता वाले हैं.
वह यहीं पर नहीं रुके बल्कि भयंकर ठंडी में आंदोलन करने वाले किसानों को पिकनिक मानना बता दिया.
किसान आंदोलन नहीं बल्कि पिकनिक मना रहे हैं BJP MLA disputed statement
राजस्थान के कोटा से भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने एक वीडियो संदेश जारी कर किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्यू को फैलाने की साजिश रच रहे हैं.
किसानों के आंदोलन को तथाकथित बताते हुए कहा कि जो किसानों के लिए बिल लाए गए हैं उन तीनों बिलों को निरस्त किया जाय ताकि किसानों को लाभ न मिले.
किसान यहां पर आंदोलन नहीं बल्कि पिकनिक मना रहे हैं, बिरयानी, काजू और बादाम खा रहे हैं. ये सब लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं. BJP MLA disputed statement
बीते दिनों मोदी सरकार के एक और मंत्री का विवादित बयान सामने आया था. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि देश के असली किसान पीएम मोदी के इस फैसले के साथ हैं और वह अपने खेतों में काम कर रहे हैं. BJP MLA disputed statement
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बिल से किसान को आज़ादी मिली है. इतने साल से किसान संघ सही मूल्य के लिए आंदोलन करते आए हैं.
देश के असली किसानों को इस कानून से कोई परेशानी नहीं वह अपने खत में काम कर रहे हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-22/