Gujarat Exclusive > गुजरात > VIDEO:वडोदरा BJP विधायक ने दी चुनाव आयोग को चुनौती, कहा- मैं आचार संहिता को नहीं मानता

VIDEO:वडोदरा BJP विधायक ने दी चुनाव आयोग को चुनौती, कहा- मैं आचार संहिता को नहीं मानता

0
994

वडोदरा: बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव पिछले कुछ समय से अपने विवादित भाषण के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. BJP MLA Election Commission Challenge

बीते दिनों अपने बेटे की स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी पत्र खारिज होने के बाद पुलिस और कलेक्टर को जेब में रखने की धमकी देने वाले भाजपा विधायक ने अब चुनाव आयोग को चुनौती दी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं आचार संहिता को नहीं मानता.

समय खत्म होने के बाद भी मैं कल प्रचार करने के लिए निकलने वाला हूं.

कल भी निकलूंगा प्रचार करने BJP MLA Election Commission Challenge

वाघोडिया के भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव अपने विवादित भाषण के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें वह वाघोडिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि इस दौरान वह कह रहे हैं कि आज शाम से जिला पंचायत और नगरपालिका चुनाव के लिए चुनावी प्रचार खत्म हो रहा.

लेकिन मैं आचार संहिता को नहीं मानता इसलिए कल भी प्रचार करने के लिए निकलने वाला हूं. BJP MLA Election Commission Challenge

 

मीडियाकर्मियों के सवाल से भड़के भाजपा विधायक

गौरतलब है कि इससे पहले वडोदरा से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि उनके बेटे के 3 बच्चे हैं. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार के दो से अधिक बच्चे हैं, तो उसका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. BJP MLA Election Commission Challenge

मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक को तीन बच्चे हैं इस सावल के आते ही मधु श्रीवास्तव भड़क गए और कहा, “कठिन सवाल मत पूछो, मैं किसी को बोलकर ठुकवा दूंगा.”

उसके बाद श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा, “मेरे बेटे के केवल दो बच्चे हैं.” BJP MLA Election Commission Challenge

गौरतलब है कि गुजरात में नगर निगम चुनाव के बाद 28 फरवरी को नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है.

6 नगर निगमों को जीतने के बाद, बीजेपी अब नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायतों को जीतने के लिए तुफानी प्रचार शुरू कर दिया है.

इस बीच बीजेपी विधायक जीत के बाद ऐसे मदहोश हैं कि चुनाव को जितवाने वाले वोटरों को भी धमकी देने से नहीं चूक रहे. BJP MLA Election Commission Challenge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-medical-college-student-suicide/