Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में आए भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव, कुछ दिन पहले PA की हुई थी मौत

कोरोना की चपेट में आए भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव, कुछ दिन पहले PA की हुई थी मौत

0
1098
  • अहमदाबाद, सूरत, राजकोट के बाद वड़ोदरा में कोरोना का आंतक
    कोरोना की चपेट में आए भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव
    कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आने से उनके पीए की हो गई थी मौत

वडोदरा: पूरे गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उसमें भी खासतौर से अहमदाबाद, सूरत और राजकोट के बाद वड़ोदरा में भी कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक स्तर पर पहुंच गए हैं.

कोरोना के बढ़ते आतंक के जद में अब सियासत से जुड़े लोग भी आ रहे हैं.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि भाजपा के एक और विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना की चपेट में आए एक अन्य भाजपा विधायक

मिल रही जानकारी के अनुसार वडोदरा के वाघोडिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव भी कोरोना संक्रमित हो गए है.

उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

अभी कुछ दिन पहले मधु श्रीवास्तव के निजी सचिव की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.

वडोदरा में कोरोना से कुल 143 मौतें

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आकड़ों के मुताबिक वडोदरा में पिछले 24 घंटों में 121 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,185 हो गई है.

इसके अलावा 2379 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें से 121 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. वडोदरा में कोरोना से एक अन्य की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में अब गुंडागर्दी करने वालों की खैर नहीं, रूपाणी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1,310 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 97,745 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

आज राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 14 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी. अब तक राज्य में कोरोना के कारण 3,036 लोगों की मौत हो चुकी है.

97 हजार के पार संक्रमितों की संख्या

लगातार नए मामले आने के कारण राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कुछ दिन पहले तक 14 हजार के करीब सक्रिय मामले थे लेकिन अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

वर्तमान में राज्य में 15,796 सक्रिय मामले हैं. हालांकि राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक 78,913 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

सक्रिय मामलों में से राज्य में 92 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 15,704 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य में कुल 1,131 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-news/