Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट पुलिस कमिश्नर पर भाजपा विधायक ने लगाया उगाही का गंभीर आरोप

राजकोट पुलिस कमिश्नर पर भाजपा विधायक ने लगाया उगाही का गंभीर आरोप

0
378

राजकोट के पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाया गया है. भाजपा विधायक ने पुलिस पर हफ्ताखोरी का आरोप लगाया है. विधायक गोविंद पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस आयुक्त ने 75 लाख रुपया ले चुके हैं और अभी भी 30 लाख रुपये जमा करने के लिए उगाही कर रहे हैं. साथ ही 8 करोड़ रुपये की फर्जीवाड़े की रकम का 15 फीसदी हिस्सा भी लेते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक गोविंद पटेल ने पुलिस पर हफ्ताखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल के खिलाफ राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी से शिकायत की है. इस मामले को लेकर जेसीपी ने कहा है कि आरोप की जांच की जाएगी. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक गोविंद पटेल ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है और गृह मंत्री को इसकी जानकारी दी है. भाजपा विधायक ने कहा कि अगर फोन की डिटेल निकाली जाए तो सब कुछ सामने आ जाएगा.

इसके अलावा गोविंद पटेल ने आरोप लगाया कि शिकायत को कोई सुनने वाला नहीं है. साथ ही जरूरत पड़ने पर सबूत भी दूंगा. भाजपा विधायक ने कहा कि सबूत मिला है इसलिए मैंने शिकायत की.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-caretaker-beating-innocent-child/