Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती की हालत गंभीर, पहले देहांत की उड़ी थी अफवाह

भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती की हालत गंभीर, पहले देहांत की उड़ी थी अफवाह

0
1298

देश में कोरोना वायरस का आतंक के बीच कई दुखद खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच खबर है कि भारतीय जनत पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन होने की खबर सामने आई लेकिन बाद में अस्पताल ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित गास्ती की हालत गंभीर है लेकिन वो जिंदा हैं.

मालूम हो कि गास्ती को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 15 दिन पहले बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के नेता अशोक गास्ती इसी साल कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. पेशे से वकील रहे 55 वर्षीय गास्ती, नाई समुदाय से थे. उनका गृह जिला रायचूर है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सदस्य रहे अशोक गस्ती कर्नाटक में बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे थे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता, विदेश से भी आए शुभकामना संदेश

उधर गास्ती के निधन की खबर सामने आने के बाद नेताओं द्वारा उनके प्रति संवेदना जताने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां तक कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत ने ट्वीट कर दुख जताया था.

प्रहलाद सिंह कोरोना संक्रमित

इससे पहले केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई .

इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे मिले थे वह सावधानी बरतें.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना की चपेट में आने के बाद ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा “कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.”

चपेट में भाजपा के कई मंत्री

भाजपा (BJP) के कई मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गडकरी के अलावा अबतक कई सारे केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अबतक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बड़े नेताओं में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शामिल हैं. महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें