विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: नर्मदा जिले के डॉक्टरों और नर्सों को वडोदरा एसएसजी में ड्यूटी के लिए भेज दिया गया है.
इतना ही नहीं राजपीपणा कोविड अस्पताल के वेंटिलेटर भी वडोदरा भेज दिया गया है. BJP MP Nitin Patel letter
सरकार की इस पहल से नर्मदा के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानिक लोगों को होने वाली परेशानी को लेकर भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को खत लिखकर वेंटिलटर को वापस करने की मांग की है.
भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने नितिन पटेल को लिखा खत
7 अप्रैल से 15 गुजरात के साथ ही साथ नर्मदा जिला में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. BJP MP Nitin Patel letter
7 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक 15 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. राजपीपणा कोविड अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी देखी जा रही है.
इसलिए भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को एक पत्र लिखकर नर्मदा जिले के डॉक्टरों और नर्सों को वडोदरा एसएसजी अस्पताल से वापस बुलाने की मांग की है.
हमें हमारा वेंटिलेटर वापस दो मरीजों को हो रही है परेशानी
नितिन पटेल को लिखे एक पत्र में मनसुख वसावा ने कहा कि नर्मदा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. BJP MP Nitin Patel letter
डॉक्टरों की कमी के कारण कोरोना के रोगियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नर्मदा जिले 5 डॉक्टरों और 45 नर्सों को वडोदरा से वापस बुलाया जाए.
इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि फिजिशियन डॉक्टरों की कमी की वजह से कोरोना मरीजों को वेंटिलेटर और रेमेडिविर इंजेक्शन नहीं दिया जा सकता है.
इसलिए जिले में फौरन फिजिशियन डॉक्टरों को नियुक्त किया जाए.
गुजरात में कोरोना की स्थिति BJP MP Nitin Patel letter
गुजरात में कोरोना वायरस की रफ्तार ने फिर तेज़ी पकड़ ली है और इस बार ये तेज़ी रूकने का नाम नहीं ले रही है.
पिछले 24 घंटे में गुजरात में 7 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जिसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
इनमें सबसे चिंताजनक हालात अहमदाबाद और सूरत के हैं, जहां हर दिन कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही मौत भी हो रही हैं.
अहमदाबाद में कोरोना के 2400 से ज्यादा नए मामलों के साथ मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है. BJP MP Nitin Patel letter
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-guidelines-violations/