Gujarat Exclusive > राजनीति > दिग्विजय ने गोडसे को बताया पहला आतंकी, BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने किया पलटवार

दिग्विजय ने गोडसे को बताया पहला आतंकी, BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने किया पलटवार

0
666

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर एक बार फिर सियासी सरगरमियां तेज हो गई है. BJP MP Pragya Thakur

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है.

प्रज्ञा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अक्सर देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार करती है. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने नाथूराम गोडसे को पहला आतंकवादी बताया था.

दिग्गी के बयान पर प्रज्ञा ठाकुर का पलटवार  BJP MP Pragya Thakur

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्गी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देशभक्तों को गालियां दी हैं.

उसने भगवा आतंक तक कह दिया है इससे ज़्यादा उसकी निकृष्टता और क्या होगी. BJP MP Pragya Thakur

गांधी के हत्यारे को पहले भी बता चुकी हैं देशभक्त

गौरतलब है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2019 के आम चुनावों में देशभक्त करार दिया था. BJP MP Pragya Thakur

उनके इस बयान से सियासत गरमा गई थी इतना ही नहीं पार्टी को सफाई भी देनी पड़ी थी. जिसके बाद जानकारी ऐसी भी आई थी कि उनके इस बयान से पीएम मोदी भी नाजार थे.

ऐसे में एक बार फिर प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देने की वकालत कर सियासी सरगरमियों को तेज कर दिया है.

दरअसल बीते दिनों अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के नाम पर एक पुस्तकालय शुरू किया. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है.

जो गोडसे के जीवन और विचारधारा को समर्पित है. गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन महासभा कार्यालय डोलात गंज में किया गया. BJP MP Pragya Thakur

इस ज्ञानशाला में गोडसे ने महात्मा गांधी की कैसे हत्या की थी इसके साथ उसके भाषण और लेखों से संबंधित साहित्य रखा गया है.

ग्वालियर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने हम दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि गोडसे एक सच्चा राष्ट्रवादी था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccination-up-negligence/