लोकसभा चुनाव से बिल्कुल पहले महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बता कर विवादों में फंसने वाली मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार कमेटी में नामांकित किया गया है, जिसे लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, 21 सदस्यीय संसदीय कमेटी का नेतृत्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. इस कमेटी में विपक्षी नेता फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी के सौगत रॉय, डीएमके के ए. राजा और राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार भी हैं.
इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा ‘यह विडंबना है कि ऐसे इंसान को सरकार ने रक्षा समिति में जगह दी है. इतना ही नहीं झा ने कहा कि ऐसे लोगों को कोई भी पार्टी जगह नहीं देती है, लेकिन भाजपा ने दी है.
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया कि प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस कमेटी में शामिल किया गया है. बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है, बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया. चिंता की कोई बात नहीं, भारत माता की जय.
उन्होंने लिखा कि कुछ महीनों पहले पीएम ने ‘मन से माफ ना करने’ की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं.
Few Months back PM said “he can never forgive #PragyaThakur for her remarks but today she is rewarded with appointment on Parliamentary Committee on Defence -Message is Clear -It’s Acche Din for Nathuram Godse Bhakts
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) November 21, 2019
प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था. गौरतलब है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों से कई बार विवाद खड़ा हो चुका है. प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ समय पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा नेताओं को नुकसान पहुंचाने के लिये विपक्ष मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा प्रज्ञा का महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाला बयान भी काफी विवादों में रहा था.