Gujarat Exclusive > राजनीति > लोकसभा में उठा किसान आंदोलन का मुद्दा, BJP सांसद ने कहा कई CM कर रहे फंडिंग

लोकसभा में उठा किसान आंदोलन का मुद्दा, BJP सांसद ने कहा कई CM कर रहे फंडिंग

0
534

मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक तरफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. BJP MP Ramesh Bidhudi

किसानों के आंदोलन के पहले दिन से भाजपा के नेता इस आंदोलन को विपक्ष समर्थित होने का आरोप लगा रहे हैं. BJP MP Ramesh Bidhudi

इतना ही नहीं कुछ भाजपा नेताओं ने तो कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. इतना ही नहीं कुछ नेता तो इस मामले को लेकर विवादित बयान भी दे चुके हैं.

भाजपा सांसद ने आंदोलनकारियों पर लगाया बड़ा आरोप BJP MP Ramesh Bidhudi

इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है जो 15 फरवरी तक जारी रहेगा. इस बीच जानकारी मिल रही है कि राज्यसभा के बाद लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भाषण देंगे.

लेकिन उससे पहले सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधूडी ने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि कृषि कानून का विरोध करने वाले जो लोग आंदोलन कर रहे हैं.

वह किसान नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियों से समर्थित जुड़े लोग हैं. आंदोलन करने वाले किसान नहीं बल्कि दीमक की तरह खोखला करने वाले लोग बैठे हैं. BJP MP Ramesh Bidhudi

 

सदन में होने वाली बहस में हिस्सा लेते हुए रमेश बिधूडी ने कहा कि जो लोग बीते दिनों कृषि सुधार कानूनों की वकालत कर रहे थे. वहीं लोग आज इसका विरोध कर रहे हैं. BJP MP Ramesh Bidhudi

सदन में वह कई कांग्रेसी नेताओं की चिठ्ठियों का भी उल्लेख किया. इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन में बैठे इन किसानों को तीन मुख्यमंत्रियों से फंडिंग मिल रही है.

इतना ही नहीं बिधूड़ी ने आगे कहा कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, वो सीपीआई और सीपीएम के नेता हैं. BJP MP Ramesh Bidhudi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-police-iqbal-singh-arrested/