Gujarat Exclusive > यूथ > बॉलीवुड में ड्रग्स के बाद BJP सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया यौन शोषण का मुद्दा

बॉलीवुड में ड्रग्स के बाद BJP सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया यौन शोषण का मुद्दा

0
964
  • डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगा यौन शोषण का आरोप
  • रवि किशन ने सदन में उठाया बेटियों के यौन शोषण का मुद्दा
  • कहा ऐसे लोगों पर की जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई
  • इससे पहले सदन में ड्रग्स का मुद्दा उठा चुके हैं रवि किशन

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगे यौन शोषण का आरोप संसद में पहुंच गया है. जहां एक तरफ सांसद रूपा गांगुली अनुराग पर लगे आरोपों के बाद संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं.

वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में यौन शोषण का मुद्दा उठाया.

चर्चा के दौरान रवि किशन ने अनुराग कश्यप का नाम लिए बिना उनपर कार्रवाई की मांग किया.

ऐसे लोगों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई

सदन की कार्रवाही में हिस्सा लेते हुए रवि किशन ने मोदी सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. एक बहुत बड़े डायरेक्टर पर आरोप लग रहा है कि वह फिल्मों में रोल देने के लिए सौदेबाजी करते हैं.

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे लोगों में डर का मौहल पैदा हो.

उन्होंने कहा कि आखिर बेटियों के साथ सौदेबाजी क्यों होती है?

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री पायल घोष के आरोपों को अनुराग कश्यप ने बताया बेबुनियाद

इससे पहले सदन में ड्रग्स का उठा चुके हैं मुद्दा

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने लोकसभा की कार्यवाही में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रवि किशन ने कहा पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से हर साल बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है.

नेपाल और पंजाब के रास्ते देश में ड्रग्स को लाया जाता है. मैं केंद्र से अनुरोध करता हूं कि ऐसे में मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पड़ोसी देशों की इस साजिश का अंत किया जाए.

अनुराग ने पायल के आरोपों को बताया था बेबुनियाद

अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पायल का कहना है कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती भी किया था.

पायल घोष के इन आरोपों पर अनुराग कश्यप ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट करते हुए पायल के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bollywood-drugs-connection-ravi-kishan/