Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर होने वाली मीटींग से बीजेपी सांसद गैरहाजिर, आप ने ट्वीट कर बोला हमला

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर होने वाली मीटींग से बीजेपी सांसद गैरहाजिर, आप ने ट्वीट कर बोला हमला

0
462

दिल्ली-एनसीआर में लगातार पिछले कुछ दिनों से बढ़ते प्रदूषण लेकिन एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें 30 में से सिर्फ 5 सदस्य पहुंचे जिसके बाद बैठक से गैरहाजिर रहने और इंदौर में जलेबी वाली तस्वीर वायरल होने के बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर निशाने पर आ गए हैं.

दिल्ली के प्रदूषण पर शुक्रवार को संसद की स्टैंडिंग कमिटी फॉर अर्बन डिवेलपमेंट की बैठक बुलाई गई थी. इसमें कमिटी के सभी सदस्यों और अफसरों को जाना था. मगर हैरत की बात यह रही कि बैठक में 30 में से केवल 5 सदस्य ही पहुंचे. इस पर आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को निशाने पर ले लिया. AAP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गंभीर की इंदौर में जलेबी खाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. आम आदमी पार्टी ने गंभीर पर प्रदूषण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.

 

आम आदमी पार्टी की ओर से किए ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली प्रदूषण के कारण बेदम है और गौतम गंभीर इंदौर में मस्ती करने में बिजी हैं। सांसद को दिल्ली आना चाहिए और वायु प्रदूषण पर हो रही मीटिंग में शामिल होना चाहिए। मीटिंग कैंसल हो गई क्योंकि एमसीडी, डीडीए, पर्यावरण मंत्रालय और दिल्ली के सांसद नदारद रहे।’

गंभीर पर हमला करते हुए आप ने किए कई ट्वीट

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में गंभीर पर प्रदूषण के मुद्दे पर सियासत करने का भी आरोप लगाया गया। ट्वीट में लिखा, ‘प्रदूषण पर सियासत करने को बोलो तो गौतम गंभीर हाजिर हो जाएंगे, लेकिन जब काम करने की बात आती है तो गौतम गंभीर हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं।’ एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, ‘इस मीटिंग का अजेंडा कई सप्ताह पहले ही तय हो गया था, लेकिन ईस्ट दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर नहीं पहुंचे। क्या कॉमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता?’