अयोध्या रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद का फैसला आने के बाद संघ, वीएचपी और बीजेपी के ज्यादातर नेता इस मामले को लेकर कोई टिप्पटी करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में भरुच लोकसभा सीट के छ बार के सांसद मनसुख वसावा जिसे पार्टी का फायर ब्रांड नेता भी माना जा रहा है उन्होंने भरुच में आयोजित होने वाली स्नेहमिलन कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए राम मंदिर पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार होने की वजह से कोर्ट को इस तरीका फैसला सुनाना पड़ा है.
मनसुख वसावा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश के विकास के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया इतना ही नहीं. इतना बड़ा फैसला लेने के बाद भी किसी भी तरीके का दंगा फसाद कश्मीर में नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने जो काम कर दिखाया है उसकी कल्पना भी बीजेपी के दूसरे नेता नहीं कर सकते थे. ऐसा माना जा रहा था कि इस फैसले के बाद देश के हालात खराब हो सकते हैं पाकिस्तान विश्व फलक पर हिन्दुस्तान पर हावी होने की कोशिश करेगा लेकिन इस जोड़ी की रणनिति की वजह से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
રામજન્મ ભૂમિ ચુકાદા મુદ્દે BJP સાંસદ મનસુખ વસાવાનું વિવાદાસ્પદ નિવેદન, જુઓ VIDEO pic.twitter.com/izl6QZ9ffx
— GujaratExclusive (@GujGujaratEx) November 15, 2019
रामजन्म भूमि के मामले को लेकर कई आंदोलन हुआ, कितने लोग शहीद हुए, इतना ही नहीं आजादी से पहले के इस संवेदनशील मस्ला पर कोर्ट का फैसला आने के बाद भी देश शांति का माहौल बना हुआ है इसके पीछे भी देश की बीजेपी सरकार का हाथ है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में बीजेपी की सत्ता होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने अपने तरफ फैसला सुनाया है.