Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल: ‘गोली मारो…’ नारेबाजी करने वाले भाजपा के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: ‘गोली मारो…’ नारेबाजी करने वाले भाजपा के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
444

पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में वाद-विवाद का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच गुरुवार को भाजपा (BJP) के युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. इनपर विवादित गोली मारो… (Goli Maaro) नारा लगाने की वजह से कार्रवाई की गई है.

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेता शुभेन्दु अधिकारी के रोडशो के दौरान ‘गोली मारो…’ के आपत्तिजनक नारे लगाए थे. इसके बाद इन्हें (BJP) गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा में दिए 1 करोड़ रुपए

एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी (BJP) के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

उधर आरोपियों ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया और उन्हें 30 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बंगाल पहुंची चुनाव आयोग की टीम BJP

उधर चुनाव आयोग की एक टीम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंची है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में अधिकारी असम से यहां पहुंचे हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद टीएमसी नेता और मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘भाजपा (BJP) ने आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में 10 प्रतिशत बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के नाम हैं. हमने चुनाव आयोग से कहा है कि क्योंकि सूची आपने बनाई है इसलिए ये सीधा आपके ऊपर आरोप है. भाजपा पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक भाषणों के जरिए नफरत पैदा कर रही है. हमने चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें