Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP-पाकिस्तान का चुनावी रिश्ता, दिल्ली में मूलभूत सुविधाएं नहीं पाकिस्तान है मुद्दा

BJP-पाकिस्तान का चुनावी रिश्ता, दिल्ली में मूलभूत सुविधाएं नहीं पाकिस्तान है मुद्दा

0
436

आपको याद होगा 2017 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बार-बार एक ही बात दोहरा रहे थे कि अगर गुजरात में बीजेपी की हार होगी तो पाकिस्तान में दिवाली से ज्यादा पटाखे फोड़े जाएंगे और जश्न मनाया जाएगा. इतना ही नहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह भी पाकिस्तान का इस्तेमाल अक्सर अपने चुनावी सभा में करते हैं. चाहे वह आतंकवाद का मुद्दा हो या फिर देशभक्ती या अभी आने वाला नागरिकता कानून, इतना ही नहीं अमित शाह ने तो 2015 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले रक्सौल में एक रैली को संबोधित किया था. इस रैली में शाह ने कहा था कि अगर बिहार में बीजेपी हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जाएगा.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबला तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन बीजेपी के एक उम्मीदवार ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. यानी दिल्ली के चुनाव में भी पाकिस्तान की एंट्री हो गई है.

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां बिजली, पानी, शिक्षा के मुद्दे पर प्रचार कर रही है, वहीं विपक्षी दल बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार को इन मुद्दों पर घेरने के साथ पाकिस्तान को भी चर्चा में ले आए हैं. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.’

गौरतलब हो कि विवादित ट्वीट करने वाले कपिल मिश्रा इससे पहले आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता थे. सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले कपिल आप सरकार में दिल्ली के मंत्री भी रह चुके हैं. 2017 में उन्हें अचानक मंत्री पद से हटा दिया गया, जिसके बाद से उनका मिजाज बदला हुआ नजर आने लगा. ऐसे में अब वह बीजेपी के नक्शे कदम पर चलते हुए दिल्ली विधानसभा का कनेक्शन पाकिस्तान से जोड़ रहे हैं. और मान रहे हैं कि 8 फरवरी की रोज हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि वह किसे हिन्दुस्तान और किसे पाकिस्तान मान रहे हैं?