Gujarat Exclusive > राजनीति > संसद की कार्यवाही ठप्प, संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

संसद की कार्यवाही ठप्प, संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

0
526

संसद का मानसून सत्र पेगासस जासूसी मामले की जांच को लेकर हंगामे के भेट चढ़ते हुए नजर आ रहा है. महंगाई, कृषि कानून जैसे कुछ अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्थगित हो गई. जबकि इन्ही मुद्दों को लेकर विपक्ष राज्यसभा में हंगामा कर रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए नजर आए. BJP parliamentary meeting PM Modi

विपक्ष संसद, संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रही है BJP parliamentary meeting PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य नेताओं ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने संसद की कार्यवाही ठप रखने के लिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने विपक्ष की इस हरकत को संसद, संविधान और लोकतंत्र का अपमान करार दिया. पीएम मोदी ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया.

संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी BJP parliamentary meeting PM Modi

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने आज कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. एक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि बिल सरकार के हैं, ये गलत है बिल गरीब लोगों के कल्याण के​ लिए हैं. PM की इच्छा है कि सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए.

गौरतलब है कि 19 जुलाई से शुरू होने वाला संसद का मानसून सत्र हंगामे के भेट चढ़ रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. विपक्ष लगातार जासूसी कांड, किसान आंदोलन महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रही है. BJP parliamentary meeting PM Modi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-opposition-discussion/