Gujarat Exclusive > राजनीति > CM नीतीश के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन में लगा मुर्दाबाद का नारा

CM नीतीश के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन में लगा मुर्दाबाद का नारा

0
212

पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश जी के साथी अच्छे नहीं हैं. ‘अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का’ ये तो बड़ी गलत बात है. जब भी मिले कभी आभास नहीं हुआ कि वे छोड़ कर जाएंगे. लोकसभा के चुनाव में 40 सीट भाजपा जीतेगी.

भाजपा द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2017 में नीतीश RJD से अलग हुए तो उन्होंने कहा कि RJD हमारे दल को तोड़ रही है, फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे अलग हुए, कल भी यही कहा कि भाजपा JDU को तोड़ रही है. इससे समझ आता है कि ये सोची समझी साजिश है.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम नीति और नियत के साथ चलते हैं, इनके मन में महत्वाकांक्षा सिर पर नाचने लगी. कुछ बहाना तो चाहिए…अगर हमें खत्म करना होता तो 43(JDU विधानसभा सीटें) और 74(भाजपा विधानसभा सीटें) की कोई तुलना थी क्या?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मेरा सवाल है भ्रष्टाचार के गोद में नीतीश जी फिर से चले गए. उन्होंने 2017 में क्या कहा था? रेलवे भर्ती, मॉल, रेलवे होटल को रांची में बेचने के मामले में भारी घपला हुआ है. तेजस्वी ने कहा था कि मैं अपने वकील से बात करूंगा. क्या अब नीतीश जी को जबाव मिल गया?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitish-kumar-and-tejashwi-yadav-take-oath/