Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली गैंगरेप और हत्या मामले पर तेज हुई सियासत, BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

दिल्ली गैंगरेप और हत्या मामले पर तेज हुई सियासत, BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

0
815

दिल्ली कैंट के नांगल गांव में रहने वाली एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला सियासी रंग ले चुका है. हमलावरों ने उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नांगल श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया था. मामला सामने आने के बाद आज सुबह राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको इंसाफ दिलवाने पर जोर दिया था. BJP Rahul Gandhi Attack

राजनीतिक मुद्दा बना दिल्ली गैंगरेप और हत्या मामला BJP Rahul Gandhi Attack

राहुल गांधी ने जैसे ही पीड़ित परिवार से मुलाकात की यह पूरा मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया. राहुल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी परिवार से मिलने पहुंचे. हलांकि इस दौरान उनको कुछ स्थानिक लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़. इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का आरोप BJP Rahul Gandhi Attack

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में नांगल में एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. कानून-व्यवस्था इस पर सजग होकर काम कर रही है और 4 से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार हो गए हैं. बलात्कार में राजनीति करने की कोशिश राजनीति का ​सबसे निम्न स्तर होता है. BJP Rahul Gandhi Attack

राहुल गांधी पर इशारे-इशारों में हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि किसी राज्य के रेप के विषय में चिंता व्यक्त करना और किसी राज्य के रेप के विषय में चिंता प्रकट नहीं करना, ये देखते हुए कि किस राज्य में किसकी सरकार है ये भी अपने आप में एक जघन्य अपराध है. NCRB के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान बलात्कार में शीर्ष पर है. BJP Rahul Gandhi Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/opposition-uproar-in-both-houses-of-parliament/