Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: कांग्रेस के बाद AAP ने भी ईवीएम पर उठाया सवाल, भाजपा का चुनावी चिन्ह बड़ा और बोल्ड क्यों?

राजकोट: कांग्रेस के बाद AAP ने भी ईवीएम पर उठाया सवाल, भाजपा का चुनावी चिन्ह बड़ा और बोल्ड क्यों?

0
866

राजकोट: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होने के साथ ही ईवीएम की विश्वसनीयता एक बार फिर सवालों के घेरे में है. BJP symbol in Rajkot EVM

राजकोट नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी ईवीएम पर भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ पर आपत्ति जताई है.

आप ने सवाल किया कि कमल को मशीन में बड़ा और बोल्ड क्यों किया गया है.

कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने उठाया सवाल BJP symbol in Rajkot EVM

आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष राजभा झाला ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि ईवीएम पर कमल के प्रतीक को अन्य दलों के चुनावी चिन्ह से बड़ा और बोल्ड रखा गया है.

इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के नीचे पार्टी का नाम भाजपा लिखा हुआ है. BJP symbol in Rajkot EVM

जबकि अन्य दलों के चुनावी चिन्ह के नीचे पार्टी का नाम नहीं लिखा गया है. हमारी पार्टी चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर शिकायत करेगी.

भाजपा का चुनावी चिन्ह बड़ा और बोल्ड क्यों BJP symbol in Rajkot EVM

उल्लेखनीय है कि राजभा झाल राजकोट शहर भाजपा के पूर्व नेता और निगम की स्थायी समिति की पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन वह भाजपा से नाराज होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है.

गौरतलब है कि इससे पहले राजकोट कांग्रेस के नेता हेमांग वसावाड़ा ने ईवीएम पर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर आपत्ति जताई थी.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बीजेपी के प्रतीक को बड़ा रखा गया है. BJP symbol in Rajkot EVM

इतना ही नहीं भाजपा के सिंबल को गहरा रखा गया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करने से मतदाताओं की पहली नजर भाजपा के प्रतीक पर पड़ेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-congress-state-general-secretary-resigns/