Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता सरकार के खिलाफ भाजपा भी चलाएगी अभियान, 5 दिसंबर को होगा आगाज

ममता सरकार के खिलाफ भाजपा भी चलाएगी अभियान, 5 दिसंबर को होगा आगाज

0
338

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन सियासी सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं. भाजपा अगले साल होने वाले चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है.

वहीं ममता सरकार ने चुनाव को मद्दनेजर रखते हुए बंगाल के लोगों से जमीनी स्तर पर संपर्क साधने के लिए ‘दुआरे-दुआरे सरकार’ अभियान का आगाज कर दिया है. BJP West Bengal

लेकिन ममता को उनकी ही जमीन पर मात देने के लिए भाजपा ने भी जवाबी अभियान का आगाज किया है. BJP West Bengal

भाजपा ने भी अभियान शुरू करने का किया ऐलान

ममता बनर्जी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम की तर्ज पर भाजपा भी एक करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचने के लिए ‘आर नोय अन्याय’ यानी (अब और अन्याय नहीं) नामक अभियान का आगाज किया है. BJP West Bengal

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम इस अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचकर मौजूदा सरकार नाकामियों के बारे में लोगों को बताएंगे. इस अभियान का आगाज पांच दिसंबर से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची गुजरात सरकार

ममता सरकार के खिलाफ शुरू होगा भाजपा का ‘आर नोय अन्याय’ अभियान BJP West Bengal

‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम को लेकर दिलीप घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार सरकारी अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम ममता सरकार की नाकामियों और उनके शासन काल में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर लोगों के बीच जाएंगे और तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में अन्याय का सामना कर रहे लोगों से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे. BJP West Bengal

‘दुआरे-दुआरे पश्चिम बोंगो सरकार’ BJP West Bengal

गौरतलब है कि ममता सरकार ने इससे पहले सबसे बड़े संपर्क अभियान ‘दुआरे- दुआरे पश्चिम बोंगो सरकार’ यानी (प्रत्येक द्वार बंगाल सरकार) नामक अभियान के तहत पिछले दस सालों में टीएमसी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं-नीतियों और विकास के कार्यों घर-घर तक लोगों के बीच पहुंचाने और उनकी शिकायतें सुनने के लिए इस अभियान का आगाज किया गया है.

राज्य सरकार के सीनियर अधिकारी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि ‘दुआरे सरकार’ अभियान के तहत करीब एक दर्जन सरकारी कार्यक्रमों और उसके लाभार्थियों से जुड़ी शिकायतों को सुना जाएगा और उनके शिकायतों को हल करने की कोशिश की जाएगी. BJP West Bengal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/duare-duare-government-campaign/