गांधीनगर: CAA(नागरिकता संशोधन कानून ) को लेकर जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और इस कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है, वहीं अब बीजेपी इस कानून के समर्थन में सड़क पर उतरने का फैसला किया जहां एक तरफ कल कोलकाता में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में रैली निकाली गई वहीं आज गुजरात में भी आज रैली और जनसभा का आयोजन कर लोगों में बैठे इस कानून प्रति गलतफहमी को दूर करने की कोशिश की जाएगी.
मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात भारतीय जनता पार्टी 62 से अधिक स्थानों पर रैलियां करेगी, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अहमदाबाद के साबरमती आश्रम, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी वडोदरा और मेहसाणा में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की रैली कर लोगों को संबोधित करेंगे.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच गुजरात भाजपा की रविवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया गया था कि इस कानून के समर्थन में बीजेपी आला नेता से लेकर छोटे-मोटे कार्यकर्ता हिस्सा लेकर जन जागरूकता लाने की कोशिश करेंगे, सूरत में रैली का आगाज हो भी चुका है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
अहमदाबाद में पिछले दिनों होने वाले CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप अख्तियार कर लिया था, शाह आलम इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था इस मामले को लेकर गुजरात के सीएम से लेकर गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष तमाम लोगों ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था और आरोप लगाया था कि कांग्रस ही ऐसे हिंसक प्रदर्शन करवा रही है.
संविधान बचाने के लिए कांग्रेस करेगी मार्च
भाजपा सीएए के समर्थन में रैली का आयोजन कर रही है वहीं दूसरी ओर, सीएए-एनआरसी के विरोध में कांग्रेस 28 दिसंबर को ‘संविधान बचाओ मार्च’ का आयोजन करेगी. सभी राज्यों को कांग्रेस हाईकमान्ड ने कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है. गुजरात में ‘संविधान बचाओ मार्च’ कार्यक्रम तंय माना जा रहा है लेकिन कब और कहां होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.