Gujarat Exclusive > गुजरात > LIVE: स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा का प्रभुत्व कायम, कमलम में जश्न का माहौल

LIVE: स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा का प्रभुत्व कायम, कमलम में जश्न का माहौल

0
2453

गांधीनगर: पलिताणा नगरपालिका चुनाव में बीजेपी का भगवा एक बार फिर लहराया है. कुल 36 सीटों में से भाजपा के खाते में 25 और कांग्रेस को 11 सीटें मिलीं. भरूच जिले की झगड़िया तालुका पंचायत में कुल 22 सीटें हैं. जिसमें से अब तक 14 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. भाजपा ने 11 और बीटीपी ने तीन सीटें जीती हैं. लेकिन कांग्रेस अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. वलसाड में कांग्रेस खाता खोलने में कामयाब हुई है. कांग्रेस उम्मीदवार रमेशभाई पाडवी ने जीत हासिल की है.

भरूच के आमोद तालुका पंचायत की 16 में से 15 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें 5 कांग्रेस, 8 बीजेपी और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई है. पोरबंदर जिले में भाजपा का भगवा लहराया है. जिसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाथभाई ओडेदरा ने हार स्वीकार कर ली और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव LIVE UPDATE

31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर चुनाव

भाजपा 550

कांग्रेस 99

अन्य 12

तालुका पंचायत की 4774 सीटों पर चुनाव

भाजपा 2228

कांग्रेस 480

अन्य 70

नगरपालिका की 2720 सीटों पर चुनाव

भाजपा 1655

कांग्रेस 480

अन्य 71

गुजरात की 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों और 3 तालुका पंचायतों के उपचुनावों के अलावा, 81 नगरपालिका चुनावों के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं. वोटों की गिनती अलग-अलग मतगणना केंद्र पर जारी है. अभी तक सामने आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने गुजरात में शानदार वापसी की है. ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की पकड़ को कमजोर कर दिया है. भाजपा जिला, तालुका पंचायत के साथ ही नगरपालिका की आधे से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.

मोडासा नगरपालिका में AIMIM की एंट्री, 12 में से 9 उम्मीदवारों की जीत

गुजरात के चुनावी मैदान में पहली बार कदम रखने वाली असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को अहमदाबाद नगर निगम के बाद नगरपालिका चुनाव में भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मिल रही जानकारी के अनुसार AIMIM ने मोडासा नगरपालिका चुनाव में 12 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इसमें से 9 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है.

गुजरात में हुए नगर निकायों के चुनाव के नतीजों में साफ हो गया है कि भाजपा तमाम जगहों पर जीत के करीब पहुंच गई है. 81 नगरपालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कुल 8474 सीटों में से 2771 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. नगर पालिका, जिला और तहसील पंचायत की कुल 8474 सीटों में से भाजपा अब तक 2085 सीटें जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में 602 सीटें गई हैं. मोडासा में 7 नम्बर वार्ड और 8 नम्बर वार्ड में AIMIM की पूरी पेनल की जीत हुई है. जबकि वार्ड नम्बर 6 में एक उम्मीदवार को कामयाबी मिली है. AIMIM के 12 में से 9 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में AIMIM ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर कब्जा जमाया था. अहमदाबाद नगर निगम चुनावों में एआईएमआईएम ने जमालपुर में पूरी पैनल और फिर मकतमपुरा में भी 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी.

गुजरात की 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों और 3 तालुका पंचायतों के उपचुनावों के अलावा, 81 नगरपालिका चुनावों के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं. वोटों की गिनती अलग-अलग मतगणना केंद्र पर जारी है. अभी तक सामने आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने गुजरात में शानदार वापसी की है. ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की पकड़ को कमजोर कर दिया है. भाजपा जिला, तालुका पंचायत के साथ ही नगरपालिका की आधे से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.

→ खेड़ा की कठलाल नगरपालिका में सत्ता परिवर्तन, भाजपा ने समाजवादी पार्टी से सत्ता छीन ली
→ गोंडल नगरपालिका में सभी 44 सीटों पर भाजपा को मिली कामयाबी, अन्य दल का नहीं खुला खाता
→ खेड़ा के वसो तालुका पंचायत पर भाजपा का कब्जा
→ बनासकांठा की भाभर, डिसा और पालनपुर नगरपालिका में भाजपा का प्रभुत्व कायम
→ गेनीबेन ठाकोर के गढ़ भाभर पालिका में कांग्रेस की हार, भाजपा की जीत
→ डिसा नगरपालिका में भाजपा की शानदार वापसी
→ कांग्रेसी विधायक विक्रम माडम के बेटे करण माडम की हार 3 कांग्रेसी विधायकों के पुत्रों की हार
→ अमरेली से बीजेपी के पूर्व विधायक मनसुख भुवा की पत्नी की हार, आप उम्मीदवार को मिली कामयाबी
→ इडर तालुका पंचायत की अरोडा सीट पर रिकाउंट के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार की जीत
→ मोरबी नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा

आधे से ज्यादा सीटों BJP आगे, ‘आप’ और AIMIM पर भी टिकी लोगों की नजर

नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिलने वाली शानदार कामयाबी के बाद अब सभी की निगाहें निकाय चुनावों के नतीजे पर टिकी हुई है. बीते रविवार को संपन्न होने वाले जिला-तालुका और नगरपालिका चुनाव के लिए मतगणना जारी है. 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मेहसाणा, कच्छ, सौराष्ट्र जैसे कई इलाकों में भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए गुजरात एक्सक्लूसिव के साथ…

अब तक सामने आने वाली जानकारी के मुताबिक 231 तालुका पंचायत. 81 नगरपालिका और 31 जिला पंचायत की सीटों का नतीजा आ चुके हैं. तालुका पंचायत जिला पंचायत और नगरपालिका तीनों जगहों पर भाजपा के उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवारों से काफी आगे चल रहे हैं. इतना ही नहीं पहली बार गुजरात के चुनावी मैदान में कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव LIVE UPDATE

31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर चुनाव

भाजपा 370

कांग्रेस 81

अन्य 13

तालुका पंचायत की 4774 सीटों पर चुनाव

भाजपा 1787

कांग्रेस 470

अन्य 68

नगरपालिका की 2720 सीटों पर चुनाव

भाजपा 1530

कांग्रेस 490

अन्य 63

आप और AIMIM पर भी लोगों की टिकी नजर

गुजरात चुनाव आयोग के मुताबिक 31 जिला पंचायत में 60.44, तालुका पंचायत में 61.83 प्रतिशत और नगरपालिका में 53.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. 8 हजार से ज्यादा सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा ने 8,161 कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी ने 2,090 उम्मीदवारों के साथ ही AIMIM ने भी मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.

गौरतलब है कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए बीते रविवार को मतदान हुआ था. गुजरात निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन तमाम जगहों पर भाजपा ने शानदार वापसी की थी और कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

नगरपालिका और तालुका पंचायत चुनाव में भाजपा आगे, कांग्रेस के 2 विधायक के पुत्र भी हारे

साबरकांठा में कांग्रेसी विधायक अश्विन कोटवाल अपने बेटे को चुनाव में कामयाबी दिलवाने में नाकाम रहे हैं. कोटवाल का बेटा यश कोटवाल तहसील पंचायत चुनाव में हार गया है. उसके बाद एक और कांग्रेसी विधायक पूनम भाई परमार के पुत्र तारापुर के तालुका पंचायत की सीट हार गए हैं.

स्थानीय निकाय चुनावों के शुरुआती नतीजों से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित नजर आ रही है. नतीजों से पहले भाजपा विजय मार्च निकालने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल सहित पदाधिकारी और नेता दोपहर 1.30 बजे कोबा सर्कल में राज्य कार्यालय कमलम में उपस्थित रहकर विजय मार्च निकालने वाले हैं.

गौरतलब है कि 2015 में हुए जिला, तहसील और नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई थी. लेकिन शुरूआती रुझान में भाजपा आगे चल रही है. माना जा रहा कि कांग्रेस को पाटिदार अनामत आंदोलन की वजह से पिछले चुनाव में कामयाबी हासिल हुई थी. इस चुनाव में भाजपा ग्रामीण इलाकों में शानदार वापसी कर रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस अपने पारंपरिक गढ़ में भी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है.

31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर चुनाव

भाजपा 240

कांग्रेस 68

अन्य 03

तालुका पंचायत की 4774 सीटों पर चुनाव

भाजपा 947

कांग्रेस 301

अन्य 25

नगरपालिका की 2720 सीटों पर चुनाव

भाजपा 880

कांग्रेस 300

अन्य 24

नगर निगम के बाद जिला-तालुका पंचायत चुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन

बीते रविवार को संपन्न होने वाले जिला-तालुका और नगरपालिका चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरूआती रुझान अब धीरे-धीरे नतीजों में बदल रहे हैं. 2015 में होने वाले चुनाव के मुकाबले भाजपा शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का नगर निगम चुनाव के बाद इस चुनाव में निराशाजन प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर पोलिंग बूथ एजेंटों की भीड़ दिखाई दे रही है. शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गुजरात चुनाव आयोग के मुताबिक 31 जिला पंचायत में 60.44, तालुका पंचायत में 61.83 प्रतिशत और नगरपालिका में 53.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. 8 हजार से ज्यादा सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा ने 8,161 कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी ने 2,090 उम्मीदवारों के साथ ही AIMIM ने भी मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.

बीते दिनों संपन्न होने वाले नगर निगम चुनाव में जहां कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं नगरपालिका और जिला-तालुका पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपनी जमीन खोती हुई नजर आ रही है. पहली बार कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में भी हार का सामना करना पड़ रहा है.

मिल रही जानकारी के अनुसार साबरकांठा में कांग्रेसी विधायक अश्विन कोटवाल अपने बेटे को चुनाव में कामयाबी दिलवाने में नाकाम रहे हैं. कोटवाल का बेटा यश कोटवाल तहसील पंचायत चुनाव में हार गया है. प्रदेश के 31 जिला पंचायतों में से 20 पर बीजेपी आगे चल रही है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव LIVE UPDATE

31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर भाजपा 230 पर आगे 63 पर कांग्रेस आगे
231 तालुका पंचायत की 4474 सीटों भाजपा 868 पर आगे कांग्रेस 320 और 25 पर अन्य आगे
81 नगरपालिका की 2720 सीटों पर भाजपा 815 कांग्रेस 280 और 24 पर अन्य आगे

अमरेली में आम आदमी पार्टी की एंट्री, BJP और कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

28 फरवी को गुजरात की 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों और 3 तालुका पंचायतों के उपचुनावों के अलावा, 81 नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान हुआ था. आज सुबह से नतीजे आने लगे हैं. अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर जारी वोटों की गिनती में भाजपा ने शुरू से ही बढ़त बना ली है. 6 महानगर पालिका में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा जिला, तहसील और नगरपालिका चुनाव में कामयाबी की ओर आगे बढ़ रही है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव LIVE UPDATE

→ विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी के गढ़ में आम आदमी पार्टी की एंट्री
→ साबरकांठा में कांग्रेस के विधायक अश्विन कोटवाल के पुत्र की हार
→ सुरत जिला पंचायत की किम सीट से भाजपा उम्मीदवार की जीत

गौरतलब है कि 2015 में हुए जिला, तहसील और नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई थी. लेकिन शुरूआती रुझान में भाजपा आगे चल रही है. माना जा रहा कि कांग्रेस को पाटिदार अनामत आंदोलन की वजह से पिछले चुनाव में कामयाबी हासिल हुई थी.

31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर 214 का रुझान, भाजपा 181 पर आगे 33 पर कांग्रेस आगे
231 तालुका पंचायत की 4474 सीटों पर 561 का रुझान, भाजपा 460 पर आगे कांग्रेस 95 और 6 पर अन्य आगे
81 नगरपालिका की 2720 सीटों पर 404 के रुझान, भाजपा 339 कांग्रेस 62  और  3 पर अन्य आगे 

उल्लेखनीय है कि सूरत नगर निगम के 30 वार्डों में 120 सीटे हैं. जिसमें से भाजपा ने 93 सीटों पर कब्जा कर लिया है. जबकि पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को 27 सीटें मिली हैं. हैरानी की बात है कि 2015 के चुनावों में 36 सीटें जीतने वाली विपक्ष कांग्रेस ने इस बार एक भी सीट नहीं जीती.

 गुजरात की 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों और 3 तालुका पंचायतों के उपचुनावों के अलावा, 81 नगरपालिका चुनावों के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं.

वोटों की गिनती अलग-अलग मतगणना केंद्र पर जारी है. अभी तक सामने आने वाले रुझानों में भाजपा जिला, तालुका पंचायत के साथ ही नगरपालिका चुनाव में भाजपा से आगे चल रही है.

पिछले रविवार को आयोजित होने वाले 31 जिला पंचायत में 60.44, तालुका पंचायत में 61.83 प्रतिशत और नगरपालिका में 53.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. कांग्रेस भाजपा आम आमदी पार्टी के अलावा AIMIM में के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

शुरूआती रुझानों में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. जिन तालुका, जिला और नगरपालिका में कांग्रेस की सत्ता थी वहां से भाजापा आगे चल रही है.

→ तलोद नगरपालिका: भाजपा उम्मीदवार की उपचुनाव मेंजीत

→ बारडोली नगरपालिका में वार्ड नंबर 1 में भाजपा का पूरा पैनल विजेता

→ जामनगर: आम आदमी पार्टी ने बेराजा तालुका पंचायत में एक सीटने में कामयाबी

→ सुत्रपाडा तालुका पंचायत की लोढवा बैठक से भाजपा के उम्मीदवार की जीत

→ नवसारी: चिखली तालुका पंचायत में भाजपा की जीत

→ जूनागढ़: बगडू तालुका पंचायत में भाजपा की जीत

→ भरूच: अंकलेश्वर तालुका पंचायत में भाजपा की जीत

नगर निगम के मुकाबले ज्यादा हुआ था मतदान

6 महानगरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता ज्यादा देखने को मिली. उम्मीद जताई जा रही है कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में मतदान का प्रतिशत ज्यादा होगा.

चुनाव आयोग की ओर से अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं सामने आया है. लेकिन औसत मतदान 64 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए बीते रविवार को मतदान हुआ था. गुजरात निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ था.

गौरतलब है कि नगरपालिका की 2,720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें और तालुक पंचायत की 4773 सीटों को मिलाकर कुल 8473 सीटों पर मतदान हुआ.

शाम 6 बजे मतदान की अवधि समाप्त हो गई और 2276 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया था. आज धीरे-धीरे नतीजे सामने आ रहे हैं.

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. भाजपा लंबे समय से इन तमाम नगर निगमों की सत्ता की बाग-दौड़ संभाल रही है.

लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और ओवैसी की AIMIM भी मैदान में हैं. इसलिए चुनाव दिलचस्प बन गया है.

मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहे आज आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें