Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में BJP कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, प्रवासी मजदूर पर किया जानलेवा हमला

सूरत में BJP कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, प्रवासी मजदूर पर किया जानलेवा हमला

0
3837

गुजरात में कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच अन्य राज्यों के श्रमिक और परप्रांतीय समुदाय के लोग अपनी कर्मभूमि छोडक़र गांवों की ओर जाना चाहते हैं. राज्य सरकारें विशेष ट्रेनें चलाकर उन्हें अपने गांव भेज रही है. लेकिन ये सब बिल्कुल सरकारी काम के अंदाज में हो रहा है. घर जाने की प्रक्रिया को सरकार ने इतना जटिल बना दिया है कि प्रवासी मजदूरों की समझ से काफी दूर है. इसीलिए कुछ लोग पैदल जाने को मजबूर हो रहे हैं तो कुछ लोग एजेन्टों से मिलकर मदद की मांग कर रहे हैं.

गुजरात के डायमंड सिटी सूरत से एक ऐसी घटना सामने आई है कि जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. सूरत के लिंबायत विस्तार के भाजपा के एक कार्यकर्ता पर श्रमिकों के पास से टिकट के पैसे वसूल लेने के बाद टिकट अन्य लोगों को बेच देने का आरोप लगा है. जिस व्यक्ति ने टिकट के लिए रुपए दिए थे, उसके टिकट मांगने पर भाजपा के कार्यकर्ता ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो को बाद सामने आया है.

गौरतलब हो कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को राज्य के अनुसार मजदूरों के नाम दर्ज करने और उनके पास से पैसे लेकर टिकट पहुंचाने का काम सौंपा है. लिंबायत विस्तार से झारखंड जाने के लिए भाजपा ने राजेश वर्मा नामक व्यक्ति को यह काम सौंपा है. भाजपा के राजेश वर्मा को श्रमिक वासुदेव ने 5 मई को 100 लोगों की टिकट के तौर पर 1.16 लाख रुपए चुकाए थे. उस समय राजेश वर्मा ने वासुदेव को 6 मई को टिकट लेकर जाने को कहा था. वहीं टिकट नहीं मिलने से वासुदेव सात मई को राजेश वर्मा के घर गया और अपना टिकट मांगा था। उस समय भाजपाई कार्यकर्ता ने टिकट देने के बजाय उसके सिर में डंडे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-terror-amc-gives-notice-to-private-hospitals-to-cancel-license/