Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: करजण में वोटरों को पैसा देते हुए बीजेपी कार्यकर्ता का वीडियो वायरल

BREAKING: करजण में वोटरों को पैसा देते हुए बीजेपी कार्यकर्ता का वीडियो वायरल

0
920

करजण: गुजरात विधानसभा की 8 सीटों उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. BJP worker voter money news Gujarat

करजण सीट पर होने वाले मतदान के बीच चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें करजण के भाजपा कार्यकर्ता वोटरों को पैसा देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियों में वोटरों को पैसा देने का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लग रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला BJP worker voter money news Gujarat

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला वीडियो करजण के पोर-इटाला इलाके का माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

इस मामले को लेकर करजण पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने 57,000 रुपया के साथ एक गाड़ी को भी जब्त किया है.

 

चुनाव आयोग ने वीडियो की जांच का दिया आदेश

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है. वहीं इस वीडियों की जांच के लिए चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kaprada-election-elderly-vote-couple-news/