Gujarat Exclusive > गुजरात > BJP ने चुनाव आयोग को लिखा खत, कोरोना से संक्रमित विधायक कैसे डालेंगें वोट?

BJP ने चुनाव आयोग को लिखा खत, कोरोना से संक्रमित विधायक कैसे डालेंगें वोट?

0
844

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को मतदान होने वाला. एक तरफ कांग्रेस के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के तीन विधायक कोरोना से पीड़ित है. ऐसे में बीजेपी चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा है कि राज्यसभा चुनाव में होम क्वारंटाइन उनके तीनों विधायक कैसे वोट डालें.

19 जून को होने वाले मतदान से पहले बीजेपी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है कि यदि कोई विधायक कोरोना से संक्रमित है तो वह कैसे वोट दे सकता है. अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव आयोग के मार्गदर्शन के बाद लिया जाएगा. बीजेपी के विधायक जगदीश पंचाल, बलराम थवानी और किशोर चौहान कोरोना से संक्रमित होने के बाद इन दिनों होम क्वारंटाइन हैं.

चुनाव आयोग गुजरात में खाली होने वाली चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून के होने वाले चुनाव के दौरान बीजेपी के तीन विधायकों के वोट देने की अनुमति को लेकर योजना बना रही है. आयोग यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अन्य विधायक या अन्य लोग इन विधायकों की वजह से कोरोना से संक्रमित न हों.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी का एक नहीं बल्कि कई नाराज विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं: हार्दिक पटेल

माना जा रहा है कि भाजपा के इन तीन विधायकों को मतदान के दिन आखिरी दो घंटे आवंटित किए जा सकते हैं. बीजेपी के निकोल विधायक जगदीश पंचाल कोरोना को मात देकर घर आ चुके हैं. वहीं नरोडा के विधायक बलराम थवानी यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं और वेजलपुर के विधायक किशोर चौहान होम क्वारंटाइन हैं.

गौरतलब है कि गुजरात में 19 जून को 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. उसके बाद शाम 5 बजे मतगणना होगी. इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है. वहीं बीजेपी की ओर से अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतरा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-elections-congress-will-protest-against-mlas-who-resign/