Gujarat Exclusive > गुजरात > बीते 3 सप्ताह में ब्लैक फंगस के मामलों में 150% की वृद्धि, 2100 से ज्यादा की मौत

बीते 3 सप्ताह में ब्लैक फंगस के मामलों में 150% की वृद्धि, 2100 से ज्यादा की मौत

0
892

नई दिल्ली/गांधीनगर: देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. दैनिक मामलों में कमी जरूर दर्ज की जा रही है. लेकिन मौत का आंकड़ा यथावत बना हुआ है. इस बीच ब्लैक फंगस के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में ब्लैक फंगस के कुल 31,216 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 2,109 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. कुल आंकड़ों को मिलाकर बीते 3 सप्ताह से 150 फीसदी की दर से नए मामले बढ़ रहे हैं. ब्लैक फंगस के इलाज में आवश्यक इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी की कमी के कारण मृत्यु दर बढ़ रही है. black fungus cases Increase 

ब्लैक फंगस के मामलों में भारी वृद्धि

ब्लैक फंगस के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में अब तक म्युकर माइकोसिस के 7,057 मामले सामने आए हैं, जबकि 609 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले गुजरात में 5,418 मामले और 323 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राजस्थान 2,976 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. कर्नाटक 188 मौतों के साथ तीसरे स्थान पर है. black fungus cases Increase 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित  black fungus cases Increase 

पिछले 25 मई तक महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 2770 मामले दर्ज हुए थे. वहीं गुजरात में 2,859 मामले उसी दिन दर्ज हुए थे. सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 1,744 मामले और 142 मौतें दर्ज की गईं. दिल्ली में 1,200 मामले और 125 मौतें हुई हैं. 25 मई तक उत्तर प्रदेश में 701 और दिल्ली में 119 म्युकर माइकोसिस के केस दर्ज हुए थे. black fungus cases Increase 

केंद्र सरकार ने अपनी ओर से हर राज्य से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को कहा था. यानी ब्लैक फंगस के सभी संदिग्ध मामलों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को देनी होगी. black fungus cases Increase 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-cm-yogi-meet/