दुनिया कई तरह की अनहोनी घटनाओं से जूझ रही है. देश में कोरोना के मामलों के बीच तमिलनाडु से एक बड़े धमाके की खबर आ रही है. खबर है कि तमिलनाडु के न्यूवेली थर्मल प्लांट के स्टेज-2 के एक बॉयलर में बड़ा धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल छह लोगों की मौत 17 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल लेकर जाया गया है. प्लांट में फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि अभी धमाके की वजहों का पता नहीं चल सका है.
खबरों के मुताबिक, इस प्लांट में कोयले से बिजली बनाई जाती है. फिलहाल मौका ए वारदात पर तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं. ये भी संभावना जताई जा रही है कि इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर आग और धुएं को काबू करने में जुटी हुई हैं.
#UPDATE – 6 dead & 17 injured in an explosion at a boiler of Neyveli lignite plant: M. Sree Abhinav, Cuddalore Superintendent of Police https://t.co/jtaOudE9P0
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मालूम हो कि ये कंपनी 3940 मेगावाट बिजली पैदा करती है. वहीं, जिस प्लांट में विस्फोट हुआ है उसमें 1,470 मेगावट बिजली पैदा होती है. इस कंपनी में 15 हजार संविदाकर्मियों सहित करीब 27 हजार कर्मचारी दिन रात काम करते हैं. इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें नजर आ रहा है कि कई लोग बदहवास होकर प्लांट से बाहर निकल रहे हैं. घायल कर्मचारी और मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ramdev-erupted-after-getting-caught-in-controversies-said-fir-lodged-like-terrorists/