गुजरात के औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली आपसी स्पर्धा में कहीं ना कहीं सुरक्षा से जुड़े साधनों की कमी रह जाती है. जिसकी वजह अक्सर इंडस्ट्रीयल इलाकों में दुर्घटना की खबर सामने आती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है गुजरात वडोदार के पादरा इलाके में मौजूद एम्स ऑक्सीजन कंपनी का जहां अचानक आग लगने और बिस्फोट होने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया है. और हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने की कारण को जानने की कोशिश में लगी है.
कंपनी की लापरवाही
इस सिलसिले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंपनी में अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, बावजूद इसके कंपनी से जुड़े लोग सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे. और कंपनी की लापरवाही की वजह से मजदूरों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है.