Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: थर्मल पावर स्टेशन के 118 मीटर ऊंचे कुलिंग टावर को ब्लास्ट के जरिए किया गया ध्वस्त

गांधीनगर: थर्मल पावर स्टेशन के 118 मीटर ऊंचे कुलिंग टावर को ब्लास्ट के जरिए किया गया ध्वस्त

0
542

गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर पेथापुर के पास थर्मल पावर स्टेशन के कुलिंग टावर को डाइनामाईट ब्लास्ट के जरिए ध्वस्त कर दीया गया. दो कुलिंग टावर को ध्वस्त करने के लिए 2 से 4 के बीच का वक्त तय किया गया था. बता दें कि कुलिंग टावर 118 मीटर ऊंचा था. जब कुलिंग टावर में ब्लास्ट करने का वक्त हुआ तब आस-पास के सड़क को बंध कर दीए गए थे. विशालकाय टावर को देखने के लिए के लोगो का हुज़ु जमा हुआ था. दोपहर के 2 से 4 के बीच बिजली आपूर्ति भी बंध कर दी गई थी.

पूरे क्षेत्र की गई घेराबंधी

सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंधी करी थी और थर्मल पावर के भीतर के रस्तो को 2 घंटे के लिए बंध कर दीया था. सुरक्षा के मद्देनजर 100 से अधिक पुलिस जवानो को स्टेंड बाय पर रखा गया था.

बता दें कि कुलिंग टावर गांधीनगर की पहचान था और अब वो इतिहास बन गया है. पहले गांधीनगर में घ-0 से च-0 तक प्रवेश करने पर ये दोनो टावर दिखाई देते थे. जो के अब सुरक्षा सलामती को देखते हुए ये फैसला लिया गया.