Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विवाद बढ़ने के बाद क्वारंटाइन किए गए IPS विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा

विवाद बढ़ने के बाद क्वारंटाइन किए गए IPS विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा

0
749

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने वाली बिहार पुलिस की टीम की अगुवाई करने मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही 15 अगस्त तक क्वारंटाइन कर दिया था.

मामले को लेकर होने वाले विवाद के बाद बीएमसी ने एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन केंद्र से जाने की अनुमित दे दी है.

शर्तों के साथ क्वारंटाइन सेंटर से जाने की दी अनुमित 

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शुक्रवार को बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को शर्तों के साथ क्वारंटाइन केंद्र से जाने की अनुमति दे दी. शर्त में कहा गया है कि वह 8 अगस्त तक मुंबई से चले जाएं.

पटना एसपी विनय तिवारी ने कहा कि आज बीएमसी की ओर से उन्हें एक मैसेज मिला कि वह क्वारटाइन केंद्र से जा सकते हैं. जिसके बाद अब मैं पटना जाने की तैयारी कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: बिहार डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- उनकी मंशा नहीं साफ

सीएम नीतीश ने जताई नाराजगी

पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने के मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज हुए थे. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अपने कानूनी जिम्मेदारी को निभा रही है. ऐसे में एसपी को क्वारंटाइन करना ठीक नहीं.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बोला हमला

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने पटना से आए एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने के मामले पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने महाराष्ट्र सरकार पर जोरदार हमला बोला था उन्होंने ट्वीट कर लिखा था “लगता है. #BMC और मुंबई पुलिस पगला गए हैं.

सुशांत सिंह मृत्यू कांड की जाँच करने आए IPS अफसर तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटीन कर दिया।जाँच कैसे होगी ? मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करें. तिवारी को रिलीज कराएँ और जाँच में मदद करें वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा.”

इसलिए उठ रहे थे सवाल

ऐसे में सवाल ये उठता है इस मामले की जांच करने बिहार पुलिस के चार अधिकारी पहले से ही मुंबई में तैनात हैं वह भी कुछ दिनों पहले गए थे.

उनको क्वारंटाइन नहीं किया गया तो फिर आईपीएस अधिकारी को क्यों मुंबई पहुंचते ही क्वारंटाइन कर दिया गया?

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-register-case-against-rhea/