Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक का मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक का मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

0
561

भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का सोमवार सुबह उनके घर के पास मौजूद मार्केट की एक दुकान के बालकनी में उनका शव लटकते हुए मिला. विधायक देवेंद्र नाथ रॉय के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. आसपास के लोगों का मानना है कि बीजेपी विधायक की पहले हत्या की गई उसके बाद उनके शव को लटका दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई कामयाबी नहीं लगी है.

 

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्या के पीछे उसका ही हाथ है. हत्या के बाद इसे आत्महत्या जैसा बनाने की कोशिश की जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार देवेंद्र नाथ रॉय 2016 में सीपीआईएम के टिकट चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उसके बाद वह 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/28701-new-cases-of-corona-recorded-in-the-last-24-hours-500-deaths/