Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: स्पा की आड़ में चल रहा देह व्यापार, भागने वाली किशोरी ने किया पर्दाफाश

सूरत: स्पा की आड़ में चल रहा देह व्यापार, भागने वाली किशोरी ने किया पर्दाफाश

0
5835

सूरत: मसाज पार्लर और स्पा की आड़ में चलने वाले वेश्यावृत्ति के धंधा का एक नहीं बल्कि कई बार पर्दाफाश हुआ है.  बावजूद इसके आज भी सूरत के कई हिस्सों में पुलिस की नाक के नीचे ये काले कारोबार चल रहे हैं.

जहां ना जाने कितनी मासूम किशोरियों को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता है.

ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है जिसके बाद सूरत पुलिस के कामकाज सवाल उठने लगे हैं.

स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा वेश्यावृत्ति का धंधा

डायमंड और सिल्क सिटी के नाम से मशहूर सूरत शहर में स्पा और मसाज पार्लर का कारोबार फलफूल रहा है. कई बार सामने आ चुका है कि स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि एक किशोर जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया.

वड़ोदरा की एक 15 वर्षीय लड़की को मुस्कान नामक महिला सूरत घुमाने के बहाने लेकर आई और उसे स्पा और मसाज पार्लर के बहाने चलने वाले वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद अग्निकांड, समिति की रिपोर्ट के बाद ट्रस्टी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मामला

उमरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वेसु वीआईपी रोड पर मार्वल शॉपिंग सेंटर में एक स्पा में काम करने वाली किशोरी वहां से भाग निकलने में कामयाब हुई.

जिसके बाद वह वेसु रोड पर जीडी गोयनका स्कूल के पास बैठकर रोने लगी. किशोरी को रोते हुए देखकर एक आदमी ने मामले की जानकारी उमरा पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब किशोरी से पूछताछ किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

किशोरी से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उसके माता-पिता से संपर्क कर उन्हें सूरत बुलाया है. लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुस्कान मोहम्मद दाधी शेख को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

किशोरी को बहलाकर सूरत ले गई महिला 

पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि, वह वडोदरा के करजण में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. बीते दिनों पिता से झगड़ा के बाद वह घर से निकल गई थी.

इस दौरान सूरत की मुस्कान मोहम्मद शेख से उसकी मुलाकात हुई वह उसे सूरत घुमाने के बहाने लेकर आई.

एक दिन मुस्कान इस किशोरी को अपने घर रखने के बाद दूसरे दिन वेसू के मनी आर्केड शॉपिंग सेंटर में तमन्ना मसाज पार्लर में ले गई.

जहां उसे एक कमरे में रखा गया और ग्राहकों को उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/playing-loudspeaker-increases-the-risk-of-corona-bhuj-tehsildar/