Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बॉलीवुड डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी नसीहत, पाकिस्तान के बारे में इतने परेशान पाकिस्तानी नहीं जितने हम

बॉलीवुड डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी नसीहत, पाकिस्तान के बारे में इतने परेशान पाकिस्तानी नहीं जितने हम

0
431

फिल्म निर्माता,लेखक और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. चाहे वह बॉलीवुड से जुड़ी बात हो या राजनीति, हर मुद्दे पर अनुभव सिन्हा बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. हाल ही में अनुभव ने पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया है जिसकी वजह से एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गए हैं.

 

अनुभव सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान के बारे में इतने परेशान पाकिस्तानी नहीं हैं जितने हम हैं.’ अनुभव के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अनुभव ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. साल 2001 में अनुभव सिन्हा ने फिल्म ‘तुम बिन’ का निर्देशन किया था. फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर आ जाते हैं. इस फिल्म के बाद अनुभव सिन्हा ने ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया.