Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री पर बम से हमला, CM ममता ने करार दिया बड़ी साजिश

पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री पर बम से हमला, CM ममता ने करार दिया बड़ी साजिश

0
692

पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन पर कल देर रात बम से हमला किया गया था. इस हमले में मंत्री सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. Bomb attack on West Bengal minister

सभी घायलों को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंत्री पर बम ब्लास्ट के हमले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी साजिश करार दिया.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनकी हत्या के लिए प्लान तैयार किया गया था. इस हादसे के पीछे रेल विभाग जिम्मेदार है.

रेलवे स्टेशन पर हुआ बम से हमला  Bomb attack on West Bengal minister

बम ब्लास्ट में घायल मंत्री जाकिर हुसैन के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है. इसलिए एसएसकेएम के डॉक्टर उनकी सर्जरी करने की तैयारी कर रहे हैं. Bomb attack on West Bengal minister

लेकिन उससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री घायल मंत्री को देखने अस्पताल पहुंची. मुख्यमंत्री ने हमले को साजिश करार देते हुए इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि रेल विभाग इस हादसे को बहुत सामान्य मान रही है.

सीएम ने बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

सीएम ने करार दिया बड़ी साजिश

गौरतलब है कि बुधवार देर रात को पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला उस वक्त हुआ था जब वह कोलकाता आ रहे थे. Bomb attack on West Bengal minister

मुर्शिदाबाद के निमतिता रेलवे स्टेशन पर उनपर हमला हुआ था. ममता ने कहा कि ऐसा लगता है कि बम बिस्फोट को रिमोट से किया गया था.

उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग इस हादसे को बहुत सामान्य ढंग से ले रही है.

पश्चिम बंगाल के मंत्री फ़रहाद हकीम ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस हादसे में जाकिर हुसैन समेत करीब 26 लोग घायल हो गए जिसमें से 14 लोग गंभीर हैं. Bomb attack on West Bengal minister

ये मामला जरूर साज़िश का है. मामले की जांच CID,STF, CIF और पुलिस मिलकर करेगी. हम चाहते हैं जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया जाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-congress-inflation-protest/