Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की आज से शुरू होगी बुकिंग, टिकट कटाने से पहले पढ़ लें रेलवे के दिशा-निर्देश

1 जून से चलने वाली ट्रेनों की आज से शुरू होगी बुकिंग, टिकट कटाने से पहले पढ़ लें रेलवे के दिशा-निर्देश

0
4453

धीरे-धीरे रेलवे पटरी पर लौट रही है. देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से हर रोज 200 नॉन एसी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट करके यात्रा करने और रिजर्वेशन करने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए हैं जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा.

रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की सूचना जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी. मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार शाम को रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों को 1 जून से चलाने की जानकारी दी थी.

क्या हैं दिशा-निर्देश-

  • ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी.
  • पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनों की बात की थी, लेकिन इन ट्रेनों में AC और जनरल डिब्बे भी होंगे.
  • टिकटों की बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से होगी.
  • ट्रेनों में RAC और वेटिंग टिकट भी उपलब्ध होंगे लेकिन वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं होगी.
  • इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की बोर्डिंग स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की इजाजत होगी.
  • ट्रेन के अंदर कंबल उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह यात्रा के लिए घर से चादर और कंबल लेकर निकलें.
  • सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसके साथ-साथ फेस कवर या फेस मास्क भी जरूरी होगा.
  • यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. टिकट कैंसिल को लेकर रेलवे के सामान्य नियम लागू होंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chhattisgarh-govt-to-launch-rajiv-gandhi-kisan-nyay-yojana-today/