Gujarat Exclusive > यूथ > वीडियो: पाकिस्तानी मुक्केबाज को रिंग में लगी गंभीर चोट, अस्पताल में तोड़ा दम

वीडियो: पाकिस्तानी मुक्केबाज को रिंग में लगी गंभीर चोट, अस्पताल में तोड़ा दम

0
173

Boxer Dead: मुक्केबाजी एक ऐसा खेल है जिसमें जान का जोखिम सबसे ज्यादा होता है. मुक्केबाजी से जुड़ी एक मायूसी भरी खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रही है जहां एक मुक्केबाज (Boxer) की मौत हो गई है. पाकिस्तानी मुक्केबाज को रिंग में मुकाबले के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची शहर में आयोजित एक स्थानीय मुक्केबाजी मैच के दौरान किक बॉक्सर (Boxer) असलम खान को चोट लग गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही, 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह पिला दिया सेनेटाइजर

बॉक्सिंग मैच (बाउट) के दौरान असलम खान के प्रतिद्वंदी (Boxer) वाली खान तारेन ने उनके चेहरे पर एक पंच मारा, जिससे उनको भारी चोट लग गई. इसके तुरंत बाद उन्हें एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इस असहनीय चोट के कारण असलम ने दम तोड़ दिया. दोनों ही बॉक्सर (Boxer) बलूचिस्तान के जिले पश्चिन के रहने वाले हैं और 80 किग्रा, वजन केटेगरी में फाइट लड़ रहे थे. बी टीवी ने इस मुकाबले की एक वीडियो साझा की है.

फेडरेशन ने आयोजन की निंदा की

उधर पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन ने इस आयोजन की निंदा की है और आयोजकों से खुद को अलग कर लिया है. इसके साथ ही इस आयोजन को अवैध करार दिया है. जियो न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव कर्नल नासिर तुंग ने कहा,

”हमारा इस तथाकथित पेशेवर मुक्केबाजी परिषद के साथ कोई संबंध नहीं है. हमारी मंजूरी के साथ कुछ भी नहीं किया गया. हम अपने मुक्केबाजों की सुरक्षा पर समझौता नहीं कर सकते हैं.”

खतरनाक है मुक्केबाजी का खेल

मुक्केबाजी के दौरान किसी मुक्केबाज (Boxer) की मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मुक्केबाज अपनी जान गंवा चुके हैं. साल 2019 के अक्टूबर महीने में अमेरिकी बॉक्सर पैट्रिक डे की भी इसी तरह मौत हो गई थी. एक बाउट के दौरान उनके भी सर पर चोट लग गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी. पैट्रिक डे की उम्र महज 27 साल थी.